झारखंड के पलामू में जेजेएमपी के चार उग्रवादी गिरफ्तार
पलामू/रांची : झारखंड के पलामू जिले के जपला पथरा रोड के पिपरडीह से पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के चार उग्रवादियों को गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार उग्रवादियों में नरेश राम उर्फ नवीन मुकेश कुमार उमेश कुमार रवि और प्रदीप राम शामिल है। चारों पर सड़क निर्माण कंपनी से लेवी मांगने का आरोप है। पलामू एसपी इंद्रजीत महथा को गुप्त सूचना मिली थी कि उग्रवादी लेवी लेने आने वाले हैं। इसके बाद हुसैनाबाद एसडीपीओ मनोज कुमार के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। टीम ने छापेमारी कर उग्रवादियों को गिरफ्तार किया। चारों की गिरफ्तारी पिपरडीह अमरूद बागान के पास जपला पथरा रोड से हुई। एसपी ने बताया कि जेजे एमपी ने दस लाख की लेवी की मांग की थी। नहीं देने पर ठेकेदार को अंजाम भुगतने की धमकी दी थी। जैसे ही उग्रवादी लेवी लेने पहुंचे वैसे पुलिस टीम ने चारों को गिरफ्तार कर लिया ।इनके पास से मोबाइल फोन और हथियार भी बरामद किए गए हैं। एसपी ने बताया कि कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया पर्चा नवीन राम के द्वारा लिखा गया था और उसके पास से वह मोबाइल को बरामद भी किया गया है। जिससे वह कंस्ट्रक्शन कंपनी को धमकी देकर लेवी की मांग कर रहा था। नवीन राम के द्वारा यह बताया गया है कि इसके पूर्व में दमदमी माइंस में लेवी लेने के उद्देश्य रात्रि में अपने टीम के सदस्यों के साथ जाकर फायर भी किया था और पर्चा भी दिया था । गौरतलब है कि 5 नवंबर को कंस्ट्रक्शन कंपनी के मुंशी के द्वारा हुसैनाबाद थाने में सूचना दिया गया था कि प्रतिबंधित संगठन जेजेएमपी के द्वारा शेखपुरा से नावाडीह तक सड़क निर्माण कार्य को रोकने का फरमान दिया गया है, और हिदायत किया गया है कि जब तक 10 लाख रूपया कंस्ट्रक्शन कंपनी नहीं देता है ,काम नहीं करने दिया जाएगा ।यदि ठेकेदार उनके बातों को नहीं मानता है और कार्य जारी रखता है तो फौजी कार्रवाई की जाएगी।
Comments are closed.