राम जन्मभूमि परिसर को बम से उड़ाने की धमकी.
फोन कॉल के बाद जिला पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट, धमकी देनेवाले की खोज जारी.
अयोध्या के एक नागरिक को राम जन्मभूमि परिसर को ब्लास्ट करने की धमकी से संबंधित एक पर है.
सिटी पोस्ट लाइव : अयोध्या में राम मंदिर परिसर को बम से उदा देने की धमकी मिली है.गुरुवार (2 फरवरी) को राम जन्मभूमि स्थल को बम विस्फोट करके उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है. राम जन्मभूमि थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह के अनुसार रामकोट इलाके में स्थित रामलला सदन मंदिर में रहने वाले मनोज नामक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी कि आज तड़के उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. संजीव कुमार सिंह के अनुसार, मनोज ने बताया कि फोन करने वाले ने धमकी दी कि सुबह 10 बजे वह राम जन्मभूमि को विस्फोट करके उड़ा देगा और उसके बाद फोन करने वाले ने कॉल काट दी.
इस सूचना पर सभी थानों की पुलिस को अलर्ट कर दिया गया और राम जन्मभूमि परिसर में कई थानों की पुलिस को तैनात कर दिया गया. एसएचओ संजीव कुमार सिंह ने बताया कि मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि फोन करने वाले की पहचान का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है. अयोध्या पुलिस के अलावा, खुफिया विभाग भी धमकी मिलने के बाद अलर्ट मोड पर है. अयोध्या की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता कर दी गई है.
गौरतलब है कि रामजन्म भूमि-बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट की ओर से 9 नवम्बर 2019 को दिए गए ऐतिहासिक निर्णय के बाद अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कराया जा रहा है. इसके इस साल दिसंबर तक पूरा हो जाने की उम्मीद है. बता दें कि अभी दो दिन पहले ही नेपाल से दो शालिग्राम पत्थर अयोध्या पहुंचे हैं. इनका उपयोग राम और जानकी की मूर्तियों के निर्माण के लिए किया जाएगा.
Comments are closed.