सिटी पोस्ट लाईव :अब ट्रेन से सफ़र कर रहे लोगों को भी मिलेंगी विमान जैसी सुविधाएं. ट्रेन से सफ़र कर रहे लोगों को भी अब विमान जैसी सुविधाएं मिलेंगी. सरकार के चार साल पूरे होने पर गोयल ने सरकार की उपलब्धियों और ज्वलंत राजनीतिक मुद्दों पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि – सरकार हवाई जहाज की तरह टे्रनों में वैक्यूम टॉयलेट लगाने की योजना बना रही है. प्रयोग के तौर पर 500 से अधिक वैक्यूम टॉयलेट लगाए जाएंगे. यह महंगा है, लेकिन जनता को बेहतर सुविधा मुहैया कराने के लिए महंगा-सस्ता नहीं देखना है.”
उन्होंने बताया कि – “प्रधानमंत्री की सोच है कि हवाई चप्पल पहनने वाले हवाई जहाज की यात्रा करें. उसी तर्ज पर हवाई चप्पल वाले रेल यात्री को हवाई जहाज जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.” पियूष गोयक ने इस मौके पर कहा कि – “रेलवे की कार्य-संस्कृति में बहुत बदलाव आया है. रेलवे के 13 लाख कर्मियों की, जो दिन-रात सुरक्षित टे्रन चलाने में लगे हैं. मोदीजी ने सरकार व देश को सोचने का नया ढंग दिया है. नया विजन दिया है. इस कारण रेलवे में भी कर्मचारी सातों दिन 24 घंटे काम करते हैं.
यह भी पढ़ें – भारतीय रेलवे ने ऑनलाइन टिकट बुकिंग में किया बदलाव,अब ऐसे होगी बुकिंग
Comments are closed.