City Post Live
NEWS 24x7

अब “रेल मदद”और “मेन्यू ऑन रेल्स” एप्प से बनाएं अपने सफ़र को खुशनुमा

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटीपोस्टलाईव: रेल से सफ़र करने वालों के लिए केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को दो नए एप्प को लांच किया है, जिस से रेल से सफ़र करना और मजेदार हो जायेगा. “रेल मदद” एप्प के जरिये यात्री जानकारी और सुविधाओं का लाभ अपने स्‍मार्टफोन के जरिए उठा सकेंगे. वहीं मेन्‍यू ऑन रेल्‍स से ट्रेन में मिलने वाले खाने के पूरे मेन्‍यू के बारे में जानकारी मिलेगी. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने इन दोनों ऐप को लॉन्च आज किया है.

रेल और कोयला मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को रेल और कोयला मंत्रालय की चार साल की उपलब्धियों को लेकर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में इन ऐप को लॉन्च किया. इस कांफ्रेंस के दौरान पियूष गोयल ने बीते चार साल में हुए काम के बारे में भी जानकारी दी. आपको बता दें कि ऐप एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स के लिए हैं और इन्‍हें गूगल प्‍ले स्‍टोर से डाउनलोड किया जा सकता है.

गौरतलब है कि रेलवे ने पिछले महीने इन दोनों एप्‍स को लॉन्च करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए अब ‘कैप्टन’ की तैनाती की भी जा रही है.कैप्‍टन के हाथ में ट्रेन की सफाई और सुरक्षा जैसी यात्रियों को उपलब्ध होने वाली सभी सेवाओं की कमान होगी और ट्रेन में तैनात सभी कर्मचारियों को नियंत्रित करने का अधिकार होगा. यात्री किसी भी तरह की परेशानी होने पर कैप्टन से शिकायत कर सकेंगे. एक से दो महीने में इस पर काम शुरू होने की उम्मीद है.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.