सिटी पोस्ट लाइव : फिर बढ़ाये गये पेट्रोल के दाम, लगातार दुसरे दिन कीमत में हुई बढ़ोतरी. पेट्रोल-डीजल की कीमत एक बार फिर से लोगों को रुलाने वाली है. शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की है. शुक्रवार सुबह 6 बजे से पेट्रोल में 14 से 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है. शुक्रवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.71 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं मुंबई में 83.24 रुपए, कोलकाता में 78.53 और चेन्नई में 78.72 रुपये प्रति लीटर हो गए है. वहीं डीजल में भी 16-18 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई है.
आपको बता दें इस से पहले गुरुवार को 36 दिनों के बाद पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोत्तरी की गयी थी. गुरुवार को पेट्रोल में 16-17 पैसे प्रति लीटर और डीजल में 10-12 प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी की गई थी. पिछले 36 दिनों में पेट्रोल के दाम 2.88 रुपये प्रति लीटर कम हुए थे और डीजल के दाम में 1.93 रुपए प्रति लीटर की कटौती हुई थी. गौरतलब है कि आखिरी बार पेट्रोल और डीजल के दाम 26 जून को कम किए गए थे.
यह भी पढ़ें – यह विमान कंपनी दे रही है धमाकेदार ऑफर, सिर्फ 999 में करे अब हवाई यात्रा
Comments are closed.