सिटी पोस्ट लाइव : अमेरिकी प्रशासन एच-बी वीजा प्रक्रिया में बड़े बदलाव किये जा रहे हैं| अमेरिकी प्रशासन एच-बी वीजा प्रक्रिया को कठोर बनाने का काम कर रहा है| नई प्रक्रिया में दो महत्वपूर्ण बदलाव किए जा रह हैं। पहला वीजा आवेदन के लिए इलेक्ट्रानिक रजिस्ट्रेशन प्रोग्राम तैयार करने का प्रस्ताव है। ताकि एच-1बी के गैर अप्रवासी वर्गीकरण के आवेदनों की संख्या सीमित की जा सके। अमेरिकी नागरिकता एवं आप्रवासन सेवा (यूएससीआईएस) के मुताबिक यह कदम वीजा धोखाधड़ी रोकने के लिए उठाया जा रहा है। इस नियम से यूएससीआईएस वीजा आवेदनों को ग्रहण करने और लॉटरी प्रक्रिया को ज्यादा क्षमता से नियंत्रित कर पाएगा। दूसरे प्रस्ताव में स्पेशल ऑक्युपेशन को फिर से परिभाषित किया जाएगा, जिससे एच-1 बी योजना से बेहतर प्रतिभा वाले विदेशी नागरिक अमेरिका को मिलेंगे। रोजगार, नियोक्ता-कर्मचारी रिश्तों को पुन: परिभाषित करने से अमेरिकी कर्मचारियों और वेतन का बेहतर संरक्षण हो पाएगा। वहीं एच-1बी वीजा धारकों को भी बेहतर वेतन मिलेगा।
Comments are closed.