खड़ी बाईक से पेट्रॉल निकालने के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, चार घायल
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: खड़ी बाईक से पेट्रॉल चोरी के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई हुई। मारपीट मंगलवार को सुबह नगर थाना क्षेत्र के मोचीपाड़ा गांधीनगर मुहल्ले में हुई। दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक पक्ष से चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों में नीरज दास, अजय दास, राहुल दास एवं पप्पू मंडल घायल है। घटना में नीरज दास को सर पर गंभीर चोट आयी है। वहीं अजय दास के चेहरे और राहुल दास के सिने में गंभीर चोट आयी है। घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल, दुमका में भर्ती करवाया गया है। जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राहुल को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर किया गया है।
Read Also
हलांकि लॉक डाउन में बेहतर इलाज के लिए बाहर ले जाने में होने वाली कठिनाईयों को देखते हुए परिजनों द्वारा मेडिकल कॉलेज में ही इलाज करवाय जा रहा है। मामले में नीरज दास ने पड़ोसी पुटका चालक, बिट्टू चालक, मिथुन चालक एवं नाटू चालक के खिलाफ गाली-गलौज एवं मारपीट करने का आरोप लगाते हुए नगर थाना में लिखित शिकायत की गई। शिकायत में नीरज दास ने बताया कि बीते सोमवार को घर से समीप खड़ी बाईक से आरोपियों द्वारा पेट्रॉल निकाल लिया था। जिसको लेकर ऐतराज जताने और पूछे जाने पर गाली-गलौज करते हुए जबरन फिर पेट्रॉल निकालने का प्रयास किया। जिसके बाद विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई। आरोपियों पर हॉकी स्टीक और चाकू से वार करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत की है। अक्सर आने-जाने के क्रम में आरोपियों द्वारा गाली-गलौज करने की शिकायत की है।
वहीं दूसरे पक्ष से नगर थाना पुलिस को लिखित शिकायत की गई है। मामले में थाना प्रभारी संजय मालवीय ने बताया कि मारपीट की जानकारी हुई है। कुछ लोग घायल हुए है। पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच में जुटी है। दोनों पक्षों की ओर से लिखित शिकायत हुई है। पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई में जुट गई है।
Comments are closed.