अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का सरगना सहित तीन गिरफ्तार, 2. 23 करोड़ बरामद
सिटी पोस्ट लाइव, चाईबासा /रांची: चाईबासा जिले के चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला में पुलिस ने शुक्रवार को चोरी का बड़ा खुलासा किया है। आरपीएफ सूत्रों ने बताया कि यात्री बनकर ट्रेन की एसी कोच में चोर सफ़र करते थे । इसके बाद चोरी की घटना को अंजाम देते थे। आरपीएफ ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के सरगना सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। तीनों ट्रेन में सफर कर साथी यात्री को अपना शिकार बनाते थे । चोरों के पास से चोरी के 2 करोड़ 23 लाख रुपये बरामद किया गया है। गिरफ्तार गिरोह का मुख्य सरगना रांची निवासी राजन श्रीवास्तव बताया गया है। जबकि दो अन्य पटना के रहनेवाले है। दोनों भाई बताए गए है। गिरफ्तार चोरों के पास से सेकण्ड एसी के 17 रेल टिकट भी बरामद किया है।
दो मामले की जाँच में आरपीएफ को मिली सफलता
तीन मार्च को हावड़ा पोरबंदर ट्रेन ट्रेन से हुई थी 3.14 करोड़ की चोरी हुई थी।सीसीटीवी फूटेज के जरिये पुलिस को मिली सफलता। चक्रधरपुर रेल मंडल के राउरकेला आरपीएफ को यह सफलता मिली है। 19 जनवरी को सोने के गहने एवं 25 हजार रुपये सहित कुल 2. 7 9 लाख की चोरी हुई थी। सभी मे तीनों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। तीनों से पूछताछ की जा रहे हैं।
Comments are closed.