अभी चौराहे से 100 मीटर दूर ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने उन्हें उड़ा दिया.सड़क पर दोनों जवान गिर गए.फिर क्या था अपनी जान बचाकर भागने के चक्कर में स्कार्पियो ने उन्हें रौंद दिया.इस हादसे में निरंजन कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.वहीँ दूसरा जवान बुरी तरह जख्मी हो गया.
सिटी पोस्ट लाईव :एकबार फिर से पटना में रफ़्तार का कहर बरपा है .गनीमत है इस कहर को अपनी जान पर खेलकर और अपनी जान देकर पुलिस वालों ने रोक लिया नहीं तो कितने लोग इस रफ़्तार की भेंट चढ़ जाते.शनिवार को एक बाईक पर स्वर होकर क्यूआरटी वन के दो जवान निरंजन कुमार और प्रेम कुमार जैसे ही अनिशाबाद चौराहे के पास पहुंचे हादसे के शिकार हो गए.अभी चौराहे से 100 मीटर दूर ही थे कि पीछे से आ रही तेज रफ़्तार स्कार्पियो ने उन्हें उड़ा दिया.सड़क पर दोनों जवान गिर गए.फिर क्या था अपनी जान बचाकर भागने के चक्कर में स्कार्पियो ने उन्हें रौंद दिया.इस हादसे में निरंजन कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया.वहीँ दूसरा जवान बुरी तरह जख्मी हो गया.
जख्मी जवान को पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया.घायल जवान बच तो जाएगा लेकिन उसका जीवन तबाह हो गया है.जख्मी जवान को देखने के लिए पुलिस अधिकारियों का अस्पताल पहुँचाने का सिलसिला जारी रहा.सबसे बड़ा सवाल क्यूआरटी के ईन दोनों जवानों को कहीं जान-बुझकर निशाना तो नहीं बनाया गया ?पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.गौरतलब है कि क्यूआरटी के जवान शहर में रात भर गश्त लगाते रहते हैं ताकि लोगों को तुरत सहायता दी जा सके.लेकिन आज इन्हें ही निशाना बना दिया गया.ये महज दुर्घटना है या हमला जांच के बाद ही पता चल पायेगा.रात का फायदा उठाकर स्कार्पियो चालाक फरार होने में सफल हो गया है.अभीतक पुलिस को कोई क्लू हाथ नहीं लगा है .
Comments are closed.