नालंदा : अवैध वसूली का विरोध करना पड़ा भारी, जदयू नेता की पीट-पीटकर हत्या
सिटी पोस्ट लाइव : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में एक जेडीयू नेता को अवैध वसूली का विरोध करना बेहद भारी पड़ा. जिसकी कीमत उसे अपनी जिन्दगी गंवाकर चुकानी पड़ी. घटना नालंदा जिले के तेल्हाड़ा थाना इलाके के ताड़ापर मोहल्ले की है. बताया जाता है कि पंचायत समिति अंशु कुमार द्वारा केशोपुर पंचायत में शौचालय बनाने के नाम पर ग्रामीणों से 5000 रुपए अवैध वसूली करता था. जिसपर जदयू नेता प्रवीण ने विरोध किया. इसी बात से नाराज अंशु ने दो दिनों पहले लाठी-डंडे से मारपीट कर उसे बुरी तरह से घायल कर दिया था.दो दिनों तक सदर अस्पतला में जिन्दगी के लिए लड़ते-लड़ते बुधवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मौत की खबर सुनकर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार सहित कई छोटे बड़े नेता मातमपुर्सी के लिए उनके घर और असपताल पहुँचे. घटना के बारे जदयू नेता प्रवीण कुमार उर्फ गुड्डू के पिता ने पंचायत समिति अंशू कुमार पर पीट-पीटकर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है. हालांकि ग्रामीण मारपीट नहीं बल्कि जहरीली शराब पीने से मौत की बात कह रहे हैं. लेकिन इस बात से परिजन और पुलिस के पदाधिकारी इंकार कर रहे हैं. पुलिस ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और जल्द ही अंशु को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.