City Post Live
NEWS 24x7

नौ साइबर अपराधी गिरफ्तार, कई मोबाइल और सिम कार्ड जब्त

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटी पोस्ट लाइव, देवघर: देवघर जिले की पुलिस ने शुक्रवार को नौ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से कई मोबाइल फोन और सिम कार्ड जब्त किया गया है। देवघर के पुलिस अधीक्षक अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि  साइबर डीएसपी नेहा बाला के नेतृत्व में गठित छापेमारी टीम  ने मोहनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत घोरमारा गांव तथा सोनारायठाढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदना गांव में छापेमारी कर कुल 09 साइबर अपराधियों  को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान अनिल मंडल, क्रांति कुमार, प्रवीण कुमार, प्रभाकर मंडल, मन्नू यादव, अजित कुमार, दिनेश कुमार, संतोष मंडल, शुभम कुमार मंडल के रूप में की गयी है। इनमें से दो साइबर अपराधियों का पुरा आपराधिक इतिहास भी रहा है। शुभम कुमार मंडल पर एक लाख पांच हजार रुपये ठगी का आरोप हैं। इस संदर्भ में पीड़ित गंगाधर रजक निवासी चकरमा मोहनपुर ने साइबर थाना में लिखित शिकायत दी थी। जबकि प्रभाकर मंडल भी साइबर थाना कांड संख्या 38/2020 का नामजद आरोपित हैं और अभी वह जमानत पर बाहर है।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.