सिटी पोस्ट लाईव : आरजेडी सुप्रीमो लायड और कोर्ट के बीच चोली दामन का रिश्ता हो गया है. शुक्रवार को फिर उनके प्रोविजनल बेल पर अगली सुनवाई होगी. 3 जुलाई को खत्म हो रही लालू यादव का प्रोविजनल बेल की अवधि ख़त्म हो रही है. चारा घोटाला में सजायफ्ता राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के फिस्टुला का ऑपरेशन हो चुका है. वे अभी भी मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती हैं. मेडिकल ग्राउंड पर उन्हें पहले 6 हफ्ते की प्रोविजनल बेल मिली थी फिर बाद में फिस्टुला के ऑपरेशन को ध्यान में रखते हुए झारखंड हाईकोर्ट ने बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव की अंतरिम जमानत 3 जुलाई तक बढ़ा दी थी.
लालू प्रसाद के वकील प्रभात कुमार के अनुसार मामले की सुनवाई करने वाले जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के छुट्टी पर होने से लालू प्रसाद को एक सप्ताह की फौरी राहत मिली है. मामले को देख रहे जस्टिस अपरेश कुमार सिंह दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद 29 जून को लालू को इस मामले में राहत देने के बारे में फैसला सुनाएंगे.
चारा घोटाले के मुख्य आरोपी लालू फिलहाल देवघर कोषागार समेत सभी मामलों में सेहत कारणों से जमानत पर हैं. उनकी जमानत 27 जून को खत्म हो रही थी. जस्टिस अपरेश कुमार सिंह के छुट्टी पर होने की वजह से इस मामले की सुनवाई कार्यवाहक जस्टिस डीएन पटेल ने की थी. लालू के वकीलों ने दलील दी कि वो अनेक गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और उनका इलाज अभी चल ही रहा है. ऐसे में कोर्ट ने लालू की जमानत तीन जुलाई तक के लिए बढ़ा दी थी.