City Post Live
NEWS 24x7

गिरिडीह : सर्च ऑपरेशन में भेलवाघाटी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

गिरिडीह : सर्च ऑपरेशन में भेलवाघाटी से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

सिटी पोस्ट लाइव, गिरिडीह: झारखंड में गिरिडीह जिले की पुलिस ने  बिहार झारखण्ड सीमा पर सीआरपीएफ के साथ एक ऑपरेशन चलाकर 1085 जिलेटिन और 400 डिटोनेटर बरामद किया है। गिरिडीह के अपर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि इस अभियान में बिहार की जमुई पुलिस ने भी सहयोग किया। ये विस्फोटक सिधू कोड़ा गिरोह के नक्सलियों का है। गिरिडीह जिले की भेलवाघाटी थाना में जप्त विस्फोटक सामग्री को लाया गया है। बताया गया है कि नक्सलियों द्वारा इन विस्फोटकों का इस्तेमाल पुलिस टीम पर हमला करने के लिए किया जा सकता हैं।

सटीक जानकारी के बाद एएसपी अभियान दीपक कुमार और सीआरपीएफ के सेकेंड कमांडेंट गोपाल गुप्ता के नेतृत्व में गुरुवार को भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के आस-पास इलाकों में सर्च अभियान चलाया गया। इसी दौरान यह सफलता मिली। इसके बाद आसपास के इलाकों में सर्च अभियान तेज कर दिया गया  एएसपी एएसपी अभियान दीपक कुमार ने बताया कि भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के अरवारा जंगल से बरामद विस्फोटकों का जखीरा नक्सलियों के एक दस्ते ने जमुई के इलाके से लाकर इन विस्फोटकों को सिद्दू कोड़ा को सौंप दिया था। सिद्धू कोड़ा की गिरफ्तारी और फिर उसकी मौत के बाद यह विस्फोटक जंगल में ही छिपा कर रखा गया था।

बताया कि इन विस्फोटकों को यहां से ले जाने के लिए नक्सलियों का एक दस्ता लगातार इस इलाके में सक्रिय था। हालांकि, पुलिस को सटीक जानकारी मिली थी कि नक्सलियों का एक दस्ता भेलवाघाटी थाना इलाके में विस्फोटकों के जखीरे को निकालने के लिए आने वाला है। इसके पूर्व ही इन विस्फोटकों के जखीरे के बारे में पुलिस को सूचना मिल गयी.। बताया कि झारखंड बिहार के सीमावर्ती इलाके में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस लगातार सर्च अभियान चला रही है। विस्फोटकों का जखीरा मिलने के बाद नक्सलियों को तगड़ा झटका लगा है।  इलाके में सर्च अभियान तेज कर दिया गया है। सर्च अभियान में अजय कुमार एसी और एसएचओ भेलवाघाटी के साथ – साथ पुलिस बल के कई जवान शामिल थे।

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.