बिहटा में खाद्य विभाग की टीम ने मिठाई दुकानों में की छापेमारी, मचा हडकंप
सिटी पोस्ट लाइव : राजधानी पटना से सटे बिहटा में शुक्रवार को खाद्य विभाग की अचानक छापेमारी से मिठाई दुकानदार, होटल और रेस्टुरेंट में हड़कंप मच गया. वही इसको देख कर आसपास के दुकानदारो के शटर गिरने से बाजार में आपाधापी की स्थिति थी,दरसअल बिहटा में नकली मिठाई की शिकायत पर फ़ूड इंस्पेक्टर ने अचानक धावा बोल दिया. विभाग की छापेमारी में कई अनियमितता पकड़ी गई है कई दुकानदारो के सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है. इस छापेमारी में बिहटा के पोस्ट ऑफिस रोड में साहू स्वीट्स में लगभग 30kg नकली रसगुल्ला पकड़ा गया जिसे नाले में बहा दिया गया. वही सन्नी स्वीट्स सहित दर्जनों दुकानों को नोटिस देते हुए उनको वैध लाइसेंस लेने के बाद ही दुकान खोलने का निर्देश दिया है.
दुकान में छापेमारी के क्रम में दुकानदार मिठाई का डब्बा लेकर भागते दिखे वही फेके गए मिठाई को लेकर बाजार में लूट मच गई. फ़ूड इंस्पेक्टर के जाने के बाद कुछ लोग मिठाई लूटने लगे बिहटा में इस कार्रवाई के बाद बाजार में सन्नाटा पसर गया. यही नही बिहटा के अलग अलग जगहों पर चल रहे रेस्टुरेंट की भी जाँच की गई. उनके स्टॉक सहित किचन की गहनता से जाँच की गई. वहीँ खाने में इस्तेमाल होनेवाले समान की एक्सपायरी डेट को भी देखा गया. रेस्टुरेंट से पनीर और मसाले का सैम्पल लिया गया है. पटना पश्चिमी के फ़ूड इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि जांच के क्रम में कई दुकानदारो ने विरोध किया. लेकिन सख्ती दिखाने के बाद लोगों ने अपने लाइसेंस दिखाये. उन्होंने कहा कि रेस्टुरेंट से पंनीर का सैम्पल लिया गया है. कई स्वीट्स बिना लाइसेंस के ही चलाया जा रहा था, जिन्हें नोटिस दिया गया है. जिनके सैम्पल में त्रुटि पाई जाएगी उनपर कानूनी कार्रवाई होगी.
पटना ग्रामीण से निशांत कुमार की रिपोर्ट
Comments are closed.