बाप बन गया बेटे का हत्यारा क्योंकि बेटे का चेहरा उससे नहीं खा रहा था मेल
शक ने ले ली एक मासूम की जान ,अपने ही दुधमुंहे बेटे को पिता ने मार डाला
सिटी पोस्ट लाईव : बिहार के औरंगाबाद जिले से एक पिता द्वारा पाने दुधमुंहे बच्चे की हत्या किये जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बाप ने अपने बेटे की हत्या केवल इसलिए कर दिया क्योंकि उसका चेहरा उससे मेल नहीं खाता रहां था .औरंगाबाद जिले के नवीनगर के टंडवा थाना क्षेत्र धनहारा गावं की कुलधन देबी के पति ने इसी बात को लेकर झगडा शुरू किया . इसी मामूली विवाद को लेकर उसने अपने बेटे की हत्या कर दी. कुलधन देबी के अनुसार उसकी शादी यूपी के चंदौली निवासी रौशन कुमार राठौर से हुई थी. वह उसके साथ मायके में रहकर ही मजदूरी करता था. हमेशा वह बेटे के चहरे को लेकर ताना देता था कि उसका चेहरा उससे नहीं मिलता.उसे शक था कि यह दुसरे का बेटा है. इसी शक में उसने बच्चे की हत्या कर दी.
कुलधन देबी के अनुसार वह कईबार बेटे को मारने की कोशिश कर चूका था .इसबार उसने हत्या को अंजाम दे भी दिया .घटना के बाद ग्रामीणों ने भाग रहे हत्यारे पिता को खदेड़ कर पकड़ लिया. उसकी जमकर धुनाई किया और पुलिस के हवाले कर दिया गया. टंडवा थानाध्यक्ष मो. साजिद हुसैन ने बताया कि उसकी पत्नी द्वारा थाना मे कांड संख्या 42/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए औरंगाबाद सदर अस्पताल भेजा है. साथ ही हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.
Comments are closed.