अपराध : जाली नोट का धंधा करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव, दुमका: जाली नोट का धंधा करने वाले प्रशांत कुमार ठाकुर को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके पास से 2 लाख 21 हजार रुपए बरामद किये गये। शनिवार को एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि प्रशांत के पास से जाली 500 और 2000 के नए और पुराने नोट बरामद किये गये हैं। इसमें 2000 के 35 नोट, 500 के 41 और 500 के पुराने 262 नोट शामिल हैं। आरोपी की गिरफ्तारी आउटडोर स्टेडियम से शुक्रवार को हुई। प्रशांत शहर के नगर थाना क्षेत्र के शिवसुंदरी रोड निवासी है। वह 40 फीसदी कमीशन पर जाली नोट का कारोबार करता था। पुलिस के मुताबिक प्रशांत पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के कालीयाचक निवासी मोहम्मद शकील और मोहम्मद बाबू से मिलकर कारोबार का अंजाम दे रहा था। एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी छोटे-मोटे कारोबारियों को ठगी का शिकार बनाता था। वहीं 2000 के नोट के बदले 800 रुपए और 500 के बदले 200 रुपए लेता था। पुलिस आरोपी के पास से एक स्कूटी भी जब्त की है। पुलिस आरोपी के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।
Comments are closed.