नदौल के निजी क्लिनिक का डॉक्टर महिला मरीजों का बना रहा था अश्लील विडियो ,गिरफ्तार
एक महिला मरीज के साथ डॉक्टर के अश्लील हरकत करने का विडियो हो गया वायरल
सिटी पोस्ट लाईव ; बिहार के एक निजी क्लिनिक के डॉक्टर की शर्मसार कर देनेवाली करतूत सामने आई है. पटना जिले के नदौल स्टेशन के पास स्थित एक निजी नर्सिंग होम के डॉक्टर की काली करतूत सामने आयी है. नर्सिग होम के डॉक्टर उपेंद्र पर आरोप है कि वह इलाज कराने आने वाली महिलाओं का अश्लील वीडियो बनाता था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नर्सिंग होम को सील कर दिया. इस वारदता के बाद से आरोपी डॉक्टर फरार है.पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गुजरात के होम्योपैथिक क्लिनिक की तरह कहीं यहाँ भी मरीजों का यौन शोषण तो नहीं होता था.विडियो बनाने का मकसद कहीं महिलाओं को ब्लैकमेल करना तो नहीं था.डॉक्टर का महिला के साथ अश्लील हरकत करने का वायरल विडियो कई तरह का संकेत दे रहा है.हालांकि जबतक कोई महिला सामने नहीं आती ये पता लगा पाना संभव नहीं है कि अश्लील विडियो बनाकर डॉक्टर क्या करता था .
जानकारी के मुताबिक नर्सिंग होम में इलाज कराने के लिए जो भी महिला पहुंचती थी उसे डॉक्टर ऑपरेशन रूम में ले जाता था. जहां पूर्व से मोबाइल सेट रहता था. डॉक्टर इलाज के बहाने महिलाओं के निजी अंगों से छेड़छाड़ करते हुए उनका वीडियो बना लेता था और महिला मरीजों को इसकी भनक तक नहीं लगती थी.सोमवार को चिकित्सक द्वारा बनाया गया एक वीडियो अचानक वायरल होने लगा, जब इसकी जानकारी पुलिस को हुई तो पुलिस ने नर्सिंग होम को सील कर दिया. पुलिस को आने की भनक मिलते ही डॉक्टर व अस्पताल के कर्मी फरार हो गए. पुलिस उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है.पुलिस ये पता लगाने की कोशिश कर रही है कि गुजरात के होम्योपैथिक क्लिनिक की तरह कहीं यहाँ भी मरीजों का यौन शोषण तो नहीं होता था.विडियो बनाने का मकसद कहीं महिलाओं को ब्लैकमेल करना तो नहीं था.
Comments are closed.