आॅटोमोबाइल एजेंसी के सेल्समैन की लूट की स्क्रीप्टिंग से पुलिस हलकान
पुलिस में अपने सेल्समैन टिंकू से 1 लाख 92 हजार रुपए अपराधियों द्वारा लूट लिए जाने की शिकायत .
सिटी पोस्ट लाईव : धनरूआ के लक्ष्मी ऑटोमोबाइल एजेंसी के मालिक मालिक अमित कुमार ने पुलिस को शुक्रवार को पुलिस में अपने सेल्समैन टिंकू से 1 लाख 92 हजार रुपए अपराधियों द्वारा लूट लिए जाने की शिकायत .पटना पुलिस ने मामले पर तुरत कारवाई शुरू कर दी. सिटी एसपी ईस्ट राजेन्द्र कुमार भील ने मसौढ़ी के एसडीपीओ की अगुआई में एक टीम बना दी. टीम ने जांच के सिलसिले में जब सेल्समैन टिंकू से भी पूछताछ शुरू की तो सेल्समैन की भूमिका संदिग्ध लगी .. फिर क्या था पुलिस अपने रंग में आई. सख्ती दिखाया तो टिंकू टूट गया. उसने एक—एक कर पूरी सच्चाई पुलिस टीम के सामने उगल दिया.
सच्चाई ऐसी की आप हैरान रह जायेगें. कैश लूट का ये ऐसा मामला निकला जिसमे जिसमे कोई कैश लूट हुई ही नहीं. बल्कि इस सेल्समैन ने शातिराना तरीके से कैश को ठिकाने लगा दिया और उसे बाद में लूट का नाम दे दिया.ऑटो मोबाइल एजेंसी के सेल्समैन अपने दो साथियों के साथ मिलकर फर्जी लूट के वारदात की स्टोरी तैयार कर दी थी. सिटी एसपी ईस्ट ने सिटी पोस्ट लाईव को बताया कि लूट की वारदात हुई नहीं थी. एजेंसी से रुपए लेकर टिंकू निकला तो जो जरूर, लेकिन उसने अपने साथियों सौरव और पिंटू के साथ पहले से ही पूरी प्लानिंग कर रखी थी. रास्ते में एक जगह पर जमा हुए. फिर अपनी प्लानिंग को अंजाम देने में जुट गए. पटना पुलिस का दावा है कि कैश लूट के इस फर्जी केस को महज तीन घंटे में उनकी टीम ने सुलझा लिया. साथ ही सेल्समैन टिंकू और उसके दोनों साथियों को गिरफ्तार कर लिया. तीनों के पास से एजेंसी के 1 लाख 92 हजार में से 1 लाख 80 हजार रुपए बरामद भी कर लिया. सिटी एसपी अब पकडे गए ईन तीनों शातिरों की हिस्ट्री को खंगाल रहे हैं.
Comments are closed.