सासाराम : घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने डिप्टी कलेक्टर को किया गिरफ्तार
सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सासाराम में एक वरीय अधिकारी घूस लेते पुलिस के हत्थे चढ़ा है. निगरानी विभाग की टीम ने जिले के वरीय उपसमाहर्ता (डिप्टी कलेक्टर) गयन राम को उस वक्त गिरफ्तार किया जब वो रिश्वत ले रहे थे. बताया जाता है की गयन राम अपने सासाराम अनुमंडल स्थित कार्यालय में 10 रूपये घूस ले रहे थे, तभी निगरानी विभाग कि टीम पहुँच गई और उन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.
सासाराम : घूस लेते निगरानी विभाग की टीम ने डिप्टी कलेक्टर को किया गिरफ्तार.जानकारी के अनुसार करगहर गांव की एक महिला डिप्टी कलेक्टर के पास अपने जमीन से जुड़े काम को लेकर आई थी. कलेक्टर साहब ने बताया कि तुम्हारे जमीन पर धारा 144 लगा दी गई है. यदि 10 हजार रूपए दोगी तो धारा हटा लिया जायेगा. महिला ने इसकी शिकायत निगरानी विभाग को की, जिसके बाद विभाग ने उसे पैसे देने को कहा ताकि उसे रंगे हाथ गिरफ्तार किया ज सके.
निगरानी डीएमपी बीके वर्मा ने बताया की इनकी गिरफ्तारी रंगे हाथ हुई है. पीड़ित महिला ने कई दिनों पूर्व निगरानी विभाग में कलेक्टर के खिलाफ शिकायत की थी. लेकिन ठोस सबूत के बिना कार्रवाई करना मुश्किल था. लेकिन पूरी जांच पड़ताल के बाद आज कार्रवाई की गयी. वही निगरानी विभाग की टीम ने उन्हें गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ पटना ले गई है.
Comments are closed.