कई महीनों के बाद आखिर पकड़ा गया शातिर चोर, पांच करोड़ की अंगूठी की थी चोरी
सिटी पोस्ट लाइव : आखिरकर कई महीनों के बाद पुलिस ने पांच करोड़ रुपए की माणिक अंगूठी गायब करने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर ही लिया. पटना पुलिस की गिरफ्त में आये इस चोरी के मुख्य आरोपी का नाम मो.मुश्ताक खान है. पुलिस टीम को ये सफलता पूरे एक साल दो महीने बाद हाथ लगी है. इस शातिर को पकड़ने के लिए पुलिस टीम लगातार खाक छान रही थी. बता दें कि 26 मार्च 2017 को मो. मुश्ताक अपने साथियों मो. मोनी, मो. बशीर और मो. अली के साथ नागेश्वर कॉलोनी स्थित बबन चौबे के घर गया था. मो. मुश्ताक बबन चौबे की 5 करोड़ रुपए की माणिक अंगूठी खरीदने की बात कर रहा था. देखने के बहाने वो शातिर झांसा दे कर अंगूठी लेकर फरार हो गया था. कोतवाली थाना में एफआईआर दर्ज की गई थी. जिसके बाद पुलिस ने छानबीन की और कुछ दिनों के बाद ही पटना पुलिस ने उसके तीनों साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. साथ ही गायब की गई अंगूठी को भी बरामद कर लिया गया था. लेकिन इस वारदात का मास्टर माइंड फरार चल रहा था. जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.बताते चलें मुश्ताक खान उर्फ गोल्डन मूल रूप से नालंदा जिले के कराय-परशुराय का रहने वाला है. पिछले कई दिनों से मो. मुश्ताक अपने घर पर ही छिप कर बैठा था. इस बात की सूचना पटना पुलिस को मिली. जिसके बाद घर पर छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया गया. आपको बता दें कि फरार होने के कारण इस शातिर के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी का वारंट और फिर बाद में इश्तेहार भी जारी कर दिया था. गौरतलब है कि इस इस बड़ी घटना को अंजाम देने वाला मुख्य आरोपी अब पुलिस के कब्जे में आ चूका है. जिसके बाद अब ऐसे कई चोरी के राज भी सामने आने की आशंका है जिसे मुश्ताक ने अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में चुनावी खेल शुरू, जोड़तोड़-दल-बदल की चल रही पूरजोर तैयारी
Comments are closed.