City Post Live
NEWS 24x7

लालू का एक और मकान जप्त

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

सिटीपोस्टलाईव:हजारों करोड़ की बेनामी संपत्ति के मामले में फंसे आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के परिजनों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रहा .एक तरफ उनके बेटे तेजप्रताप की शादी की तैयारी चल रही है दूसरी तरफ उनके परिवार के खिलाफ एक के बाद एक कानूनी कारवाई जारी है.बिहार सरकार ने तेजस्वी से जबरन बंगला खाली कराने का आदेश दे दिया है वहीँ ईडी के दरवाजे पर उनके बेटे बेटियों को हाजिरी देनी पद रही है. और अब गुरुवार को  आयकर विभाग ने गुरुवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के परिवार की एक आैर प्रॉपर्टी को जब्त कर लिया. 3. 67 करोड़ों का यह मकान राजधानी में एयरपोर्ट से सटे रिहायशी इलाके रायडिंग रोड (शेखपुरा) में हैं. इसमें लालू परिवार के स्वामित्व वाली एग्रो कंपनी लिमिटेड का ऑफिस था. वहां पहुंची आयकर टीम ने मकान के बाहर जब्ती का नोटिस चिपकाते हुए उसे सील कर दिया.आयकर विभाग के अनुसार इस घर से एक फर्जी कंपनी का संचालन हो रहा था .

आयकर सूत्रों के अनुसार इस मकान का  मालिकाना हक पूर्व सीएम लालू प्रसाद के पुत्रों पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव, पुत्री चंदा व रागिनी के नाम पर था. 4 कट्ठा जमीन पर बने इस मकान को 65 लाख रुपए में खरीदा गया था. दरअसल लालू के पुत्र व पुत्री ,तेज प्रताप, तेजस्वी, रागिनी व चंदा , वर्ष 2014 से 2017 तक इस कंपनी के डायरेक्टर  थे. बाद में कंपनी बंद हो गई थी और  वर्ष 2002 में एग्रो कंपनी लिमिटेड ने संबंधित जमीन-मकान खरीदा था.

 

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.