सिटी पोस्ट लाईव : एक जमाना था जब बिहार झारखण्ड के लोगों के लिए कुख्यात अपराधी बिन्दू सिंह आतंक हुआ करता था. जेल में बंद होने के वावजूद पुलिस बिन्दू सिंह के आतंक से पुलिस मुक्ति नहीं दिला पाती थी. बिन्दू सिंह तो बुढा हो गया लेकिन अब कमान उसके बेटे ने संभाल ली है. अपने पिता के नाम पर रंगदारी वसूलने वाले और रविवार को रंगदारी वसूलने आये बिन्दू सिंह के कुख्यात बेटे रौशन सिंह को कंकड़बाग थाने की पुलिस ने दबोच लिया है. रोशन भी हार्डकोर अपराधी है. पांच साल पहले उसने बेउर जेल के जेलर की हत्या की सुपारी ली थी.एसएसपी मनु महाराज के मुताबिक शालीमार मोड़ पर सुनील भूषण उर्फ बंटी के मोबाइल के शोरूम में रविवार की शाम बेउर जेल में कैद सजायाफ्ता बिंदू सिंह का बेटा रोशन सिंह गुर्गों के साथ पहुंचा. पहले उसने कई कंपनियों के कीमती मोबाइल सेट देख, फिर उनमें से एक चुनकर जेब में रख लिया. जब दुकानदार ने रुपये मांगे तो वह पिता के नाम की धमकी देने लगा. वह नशे में धूत था और दुकानदार को गोली मार देने की धमकी दे रहा था. उसके सहयोगी दुकानदार के साथ उलझ गए और हाथापाई शुरू हो गई. फिर क्या था लोग जमा हो गए और किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. जानकारी मिलते ही कंकरबाग थानाध्यक्ष रविभूषण दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के आते ही बदमाश भागने लगे, हालांकि नशे में धूत रोशन उनके हत्थे चढ़ गया.
Comments are closed.