कटिहार से रेहान की रिपोर्ट.
सिटीपोस्टलाईव. कटिहार मेडिकल कॉलेज के पीजी डॉक्टर फैयाज आलम की मौत को लेकर उनके परिजनों ने पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़ा करना शुरू कर दिया है.डॉक्टर फैयाज आलम के पिता फारूक आजम का आरोप है कि यह हत्या रहस्यमयी है लेकिन पुलिस कुछ कर नहीं है इससे पर्दा उठाने के लिए .जांच करने और हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर फारूक आजम लगातार कटिहार के मुफ्फसिल थाने का चक्कर लगा रहे हैं. लेकिन पुलिसवाले कुछ भी सूनने को तैयार नहीं हैं.
डॉक्टर फैयाज आलम के पिता फारूक आजम को आशंका है कि इस हत्या से कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन के लोग जुड़े हैं लेकिन पुलिस इस दिशा में जांच करने को तैयार ही नहीं.डॉक्टर फैयाज आलम के पिता फारूक आजम का आरोप है कि कार्रवाई बात तो दूर अबतक कटिहार मेडिकल कॉलेज एडमिनिस्ट्रेशन में शामिल लोगों से किसी प्रकार की कोई पूछताछ भी नहीं की गई है.
डॉक्टर फैयाज आलम गोपालगंज कटिहार मेडिकल कॉलेज में रेडियोलॉजी के पीजी के छात्र थे.उनके पिता के अनुसार 19 मार्च की रात इन्होंने अपनी मां सितारा देवी से फोन पर बात की थी और चिंताजनक कोई बात नहीं थी .उनके पिता सवाल उठा रहे हैं- आखिर रात भर में ऐसा क्या हो गया कि सुबह ( 20 मार्च ) मेरा बेटा मारा हुआ पाया गया ? गौरतलब है कि डॉक्टर फैयाज आलम की बॉडी हॉस्टल के कमरे में पाई गई थी जो खून से लथपथ थी. सिर पर चोट का निशान भी था.जाहिर परिवार के इस आरोप में दम है कि उनके बेटे की हत्या की गई है.
Comments are closed.