मोदी केयर योजना पर 20 राज्यों ने जताया भरोसा, एमओयू पर किये हस्ताक्षर
सिटी पोस्ट लाइव : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्टशन स्कीम को लागू करने की सबसे बड़ी बाधा खत्म हो गई है. मसलन 20 राज्यों की सरकारों ने इस योजना को लागू करने पर सहमति जताई है. मोदी केयर के नाम से बहुप्रचारित इस योजना को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पहले ही लागू कर चुकी है. इस मामले को लेकर आयुष्मान भारत मिशन के अधिकारियों और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक आयोजित की, जिसमें इन राज्यों ने स्कीम को लागू करने के लिए केंद्र सरकार के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिया.
दावा किया जा रहा है कि केंद्र सरकार की हेल्थ कवरेज में आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन स्कीम के दायरे 10 करोड़ गरीब परिवार आएंगे. इसके तहत प्रत्येक परिवार को 5 लाख रुपये तक की कवरेज मिलेगी. इसके साथ ही देशभर के अस्पतालों में इलाज, यूनिफाइड आईटी फ्रेमवर्क और सामाजिक-आर्थिक व जातिगत आंकड़ों के आधार पर सभी योग्य लाभार्थियों को आयुष्मान भारत नेशनल हेल्थ प्रोटेक्शन मिशन के तहत मिलने वाली सुविधाएं मिलेंगी. हाल ही में केंद्रीय राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा था कि आयुष्मान भारत के माध्यम से हमारी सरकार गुणवत्ता स्वास्थ्य देखभाल को सस्ती और समावेशी बनाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. सरकार का ध्यान गुणवत्ता वाली सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता तक पहुंचाने पर है.
Comments are closed.