नालंदा में अपहृत बच्चे की बरामदगी नहीं होने को लेकर ग्रामीणों ने काटा बवाल
सिटी पोस्ट लाइव : नालंदा के रहुई थाना इलाके के गैबी गांव से पिछले 3 दिनों से अपहृत छात्र की बरामदगी नहीं होने से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गए हैं. ग्रामीणों ने पुलिस पर इस मामले में लापरवाही का आरोप पुलिस के ऊपर लगाते हुए बिहार शरीफ और रहुई मार्ग को जाम कर दिया है. आक्रोशित लोग आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं. आक्रोशित लोगों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. यही नहीं ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई. लोगों ने पुलिस पर पथराव भी किया जिससे एक पुलिसकर्मी को मामूली रुप से चोट आई है.
बताया जाता है कि रहुई थाना इलाके के गैबी गांव निवासी बाल्मीकि प्रसाद का 14 वर्षीय पुत्र अंकित पिछले रविवार से गायब है. परिजन जब गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया . फिर परिजनों ने एसपी और डीएसपी से फरियाद की। एसपी के आदेश पर थानेदार ने गुमशुदगी का मामला तो दर्ज कर लिया . मगर 3 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाई नहीं की.मामले को गंभीरता से नहीं लिए जाने से आकोषित परिजन और ग्रामीण सड़क पर उतर गए .सड़क जाम कर दिया. जाम की सूचना मिलते ही विधि व्यवस्था डीएसपी संजय कुमार और इंस्पेक्टर भारी संख्या में पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुंचे . कार्रवाई का भरोसा दिया फिर लोग शांत हुए. परिजनों को आशंका है कि उसके पुत्र का अपहरण कर हत्या कर दी गई है.
नालंदा से प्रणय राज की रिपोर्ट
Comments are closed.