लॉक डाउन के तीसरे दिन भी रांची सहित आसपास के इलाकों में रहा आवागमन
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: लॉक डाउन के तीसरे दिन बुधवार को भी राजधानी रांची सहित आसपास के इलाकों में सड़कों पर लोगों का आवागमन देखा गया। इस दौरान लोग दुकानों में खड़े नजर आए और घरेलू सामानों की खरीदारी करते रहे। कोकर बाजार की राशन की कई दुकानें खुली रही और लोग घरेलू सामानों को खरीदते देखे गए। वहीं शहर के कांके में सब्जी लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। कोकर के गली मोहल्ले में भी लोगों का आवागमन जारी रहा। गली मोहल्ले की लगभग सभी राशन दुकानें खुली हुई हैं। हालांकि राशन और सब्जी खरीदने वाले लोग मास्क लगाकर ही बाहर निकल रहे हैं। लोगों का कहना है कि 14 अप्रैल तक लॉक डाउन हो गया है। ऐसे में सब्जी और राशन जरूरी है। इसलिए वह दुकानों में जा कर राशन की खरीदारी कर रहे हैं।
Comments are closed.