रांची: चारा घोटाले मामले में जगन्नाथ मिश्र समेत अन्य आरोपियों की पेशी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: बहुचर्चित चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार से 150 करोड़ रुपये की अवैध निकासी मामले में सोमवार को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र सहित 22 आरोपी सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश हुए। अब मामले में अगली गवाही 27 से होगी।दरअसल डोरंडा कोषागार से अवैध निकासी मामले में सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश प्रदीप कुमार की अदालत ने सभी आरोपितों को अदालत में हाजिर होने का आदेश दिया था, जिसके तहत गुरुवार को 116 आरोपितों में से 92 आरोपित अदालत में हाजिर हुए। इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जगन्नाथ मिश्र की ओर से बीमारी का हवाला देते हुए अदालत में हाजिर होने से छूट के लिए आवेदन दिया गया। इसे अदालत ने स्वीकार भी कर लिया। हालांकि अदालत ने बाकी बचे आरोपितों को 20 मई को अदालत में उपस्थित होने का निर्देश दिया। सीबीआइ की अदालत में विद्यासागर निषाद और जेल से जगदीश शर्मा व आरके राणा सहित अन्य लोग पेश हुए। डोरंडा कोषागार (आरसी 47ए/96) मामले में गुरुवार को सीबीआइ की ओर से साक्ष्य बंदकर दिया गया। सीबीआइ की ओर से अभियोजन साक्ष्य बंद करने के लिए अदालत में आवेदन दिया गया। अदालत ने सीबीआइ के आवेदन को स्वीकार कर लिया। अब इस मामले में आरोपितों का बयान दर्ज किया जाएगा। सोमवार को सभी आरोपितों को अदालत में हाजिर होने के बाद अदालत बयान दर्ज करने के लिए तारीख निर्धारित कर सकती है।सीबीआइ के विशेष लोक अभियोजक बीएमपी सिंह ने बताया कि इस मामले में अब तक 575 गवाहों को प्रस्तुत किया गया है। बता दें कि डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी हुई थी, जिसमें 120 आरोपितों पर ट्रायल चल रहा है। इसमें से कुछ आरोपितों की मौत हो गई है, वर्तमान में 116 आरोपितों पर ही ट्रायल चल रहा है।
Comments are closed.