पुलिस को देख अफीम व नकद फेंक कर भागा तस्कर
सिटी पोस्ट लाइव, खूंटी : मारंगहादा थाना के मारंगहादा बाजार में पुलिस को देखकर एक अफीम तस्कर दो किलो अफीम व बीस हजार रुपये फेंक कर भाग गया। हालांकि पुलिस ने तस्कर एतवा मुंडा का आधार कार्ड बरामद कर लिया है। बरामद अफीम की कीमत तीन लाख रुपये से अधिक बतायी जाती है। इस संबंध में एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि एक तस्कर अफीम लेकर साइकिल से मारंगहादा बाजार की ओर आने वाला है। सूचना के सत्यापन के बाद एसडीपीओ कुलदीप कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। इसमें मारंगहादा के थनेदार पप्पू कुमार और सशस्त्र बल को शामिल किया गया। एक नवंबर को टीम मारंगहादा बाजार पहुंची। उसी समय एक संदिग्ध व्यक्ति को साइकिल से बाजार की ओर आने लगा, पर जैसे ही उसकी नजर पुलिस पर पड़ी, वह साइकिल फेंक कर अंधेरा और भीड़ का लाभ उठा कर भाग निकला। जांच करने पर पुलिस ने पाया कि साइकिल पर दो किलो अफीम लदी थी। पुलिस ने थैले में 20 हजार रुपये नकद और एतवा मुंडा का आधार भी बरामद किया। इसको लेकर थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है। ज्ञात हो कि अब तक पुलिस द्वारा एक करोड़ रुपये से अधिक कीमत की अफीम पुलिस बरामद कर चुकी है। दर्जनों तस्करों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा गया है और डेढ़ हजार एकड़ खेत में लगी अफीम की खेती को भी पुलिस ने नष्ट किया है।
Comments are closed.