पत्थर उत्खनन को लेकर पुलिस और ग्रामीण में झड़प
सिटी पोस्ट लाइव, रांची : झारखंड के चतरा जिला के वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के करमाली गांव में पत्थर उत्खनन को लेकर पुलिस और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई। इस झड़प में 3 पुलिसकर्मी सहित 9 लोग जख्मी हो गए। घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार घायल पुलिसकर्मियों में नीतीश कुमार महिला कांस्टेबल गीता देवी और राजू शामिल है। वहीं ग्रामीणों की ओर से शंभू यादव,रंजीत,दीपक कुमार शामिल हैं । बताया जाता है कि जिला प्रशासन की सहमति मिलने के बाद करमाली में पत्थर उत्खनन का कार्य शुरू करने के लिए सहायक कंस्ट्रक्शन और अन्य लीज धारक पिछले चार-पांच दिनों से प्रयास कर रहे थे।लेकिन ग्रामीण इसका विरोध कर रहे थे। स्थिति देखते हुए थाना प्रभारी ने डीसी एवं एसपी से करमाली गांव में मजिस्ट्रेट के साथ सुरक्षा बलों की प्रतिनियुक्ति की मांग की थी। जिसके बाद सदर अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार ने हंटरगंज के अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद को बतौर दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त किया था। सुरक्षा बल वहां पर तैनात किए गए थे। इसी दौरान दर्जनों की संख्या में महिला-पुरुष पहुंचे और उत्खनन कार्य का विरोध करने लगे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। लेकिन वह खनन कार्य को रोकने की मांग पर अडिग रहे। खनन कार्य नहीं रुकते देख शाम ढलते ही ग्रामीण आक्रोशित हो गए। आक्रोशित ग्रामीण को नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों ने लाठी चार्ज कर दिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने पथराव शुरू कर दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना के बाद उत्खनन कार्य रोक दिया गया है। एसपी अखिलेश बी वेरियर से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि उत्खनन कार्य रोक दिया गया है। घटना में शामिल लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।
Comments are closed.