मॉल से गिरकर एक व्यक्ति की मौत, मुआवजे को लेकर हंगामा और सड़क जाम
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र स्थित मेन रोड में गुरुवार को आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार रोस्पा टावर के सामने स्थित सेंट्रल मॉल से एक व्यक्ति की गिरकर मौत हो जाने के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को करीब एक घंटे तक प्रयास किया। इस दौरान दोनों ओर से सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। इसके बाद पुलिस ने हल्का बल इस्तेमाल करते हुए सड़क जाम कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। प्रशासन की ओर से मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया गया। मौके पर डीएसपी कोतवाली अजीत कुमार विमल, हिंदपीढ़ी थानेदार बृज कुमार, डेली मार्केट थानेदार राजेश कुमार और सशस्त्र बल मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि 17 सितंबर को सेंट्रल मॉल के चौथे तल्ले से संजीव गुप्ता नाम का सेल्समैन गिर गया था। इलाज के दौरान बुधवार की देर रात राज अस्पताल में उसकी मौत हो गई। इससे आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग गुरुवार को मॉल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर हंगामा कर रहे थे। परिजन मॉल के मालिक योगेश गंभीर को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े थे। साथ ही मुआवजा की भी मांग कर रहे थे। इसी बीच मौके पर हिंदपीढ़ी थाना की पुलिस पहुंची और परिजनों को समझा-बुझाकर जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित लोग कुछ भी सुनने को तैयार नहीं थे। तब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर सड़क जाम समाप्त कराया।
Comments are closed.