City Post Live
NEWS 24x7

“अपराध विशेष” : खून चटोरा कुख्यात अपराधी रौशन यादव चढ़ा पुलिस हत्थे, पुलिस की बड़ी कामयाबी

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

“अपराध विशेष” : खून चटोरा कुख्यात अपराधी रौशन यादव चढ़ा पुलिस हत्थे, पुलिस की बड़ी कामयाबी

सिटी पोस्ट लाइव : सहरसा पुलिस की बिगड़ैल कार्यशैली को लेकर हमने खुलकर लिखा है और उसके दागदार दामन को भी शासन-प्रशासन से लेकर जनता तक को दिखाया भी है ।लेकिन बीते एक सप्ताह से सहरसा एसपी राकेश कुमार के द्वारा फ्रंटफुट पर आकर खेलना और धड़ाधड़ एक से बढ़कर एक खतरनाक अपराधी को गिरफ्त में लेना,उनकी काबिलियत को बहुत बड़ा शक्ल दे रहा है ।सहरसा एसपी राकेश कुमार ने सहरसा पुलिस की वर्दी से आ रही बदबू को खुशबू से तर कर दिया है ।वाकई पुलिसिंग की नई ईबारत लिखने वाले इस पुलिस कप्तान के नाम,कई सैल्यूट एक साथ बनते हैं ।सहरसा के बहुचर्चित सुपारी किलर और नामी दहशतगर्द,सदर थाना क्षेत्र के पटुआहा गांव के रहने वाले दुर्दांत खून चटोरे अपराधी रौशन यादव को गिरफ्तार करने में,आखिरकार सहरसा पुलिस कामयाब हो गयी ।गिरफ्तारी साेमवार की रात में एसपी राकेश कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गठित टीम के द्वारा उसके घर की घेराबंदी के बाद संभव हो सकी ।गिरफ्तारी से पूर्व अपराधी रौशन यादव,पुलिस के द्वारा की गई घेराबंदी को तोड़ते हुए छत से कूद कर भागने का भी प्रयास किया गया ।लेकिन छत से कूदने के दौरान उसके दाहिने पैर में मोच आ गयी,जिससे वह भागने में कामयाब नहीं हो सका ।पुलिस अधिकारियों और जवानों ने रौशन यादव को खदेड़कर दबोच लिया ।पुलिस की गिरफ्त में आये रौशन यादव की निशानदेही पर ली गई तलाशी में उसके घर से एक 7.65 एमएम का पिस्टल,पिस्टल का एक मैगजीन,7.65 एमएम के पांच जिंदा कारतूस,एक होलस्टर के साथ एक मोटर साइकिल भी बरामद किया गया है ।बरामद मोटर साईकिल का उपयोग,रौशन यादव ने बैजनाथपुर निवासी अशोक महतो की हत्या में किया था ।पुलिस रौशन यादव के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है ।

गिरफ्तार अपराधी का इतिहास

11 जनवरी 2015 सदर थाना कांड संख्या 19/15 ,11 मार्च 2015 सदर थाना कांड संख्या 169/15 ,13 मई 2015 सदर थाना कांड संख्या 375/15,30 मई सदर थाना कांड संख्या 116/ 7 जून 2015 सदर थाना कांड संख्या 524/15 ,30 मई 2016 सदर थाना कांड संख्या 458/16 ,7 जूलाई 2015,सदर थाना कांड संख्या 524/15 ,28 अप्रैल 2015 सदर थाना कांड संख्या 312/15 ,20 मई 15 सदर थाना कांड संख्या 396/2015 ,26 जून 2016 सदर थाना कांड संख्या 547/16,2 अक्टूवर 2016 सदर थाना कांड संख्या 856/16 ,6 अगस्त 19 सदर थाना कांड संख्या 711/2019,18 जूलाई 2018 सदर थाना कांड संख्या 832/18 ,3 जून 2018 सौर बाजार (बैजनाथपुर पुलिस शिविर) थाना कांड संख्या 331/18 ,15 अक्टूबर 2019 सौर बाजार (बैजनाथपुर पुलिस शिविर) थाना कांड संख्या 414/19 दर्ज हैं ।इन सभी संगीन मामलों में कुल 5 मामलों में उसके द्वारा किए गए जघन्य हत्या के मामले भी शामिल हैं ।अन्य मामलों की बात करें,तो कई मामलों में आर्म्स एक्ट, जानलेवा हमला,लूट,छिनतई, रंगदारी, जान से मार देने की धमकी सहित अन्य गंभीर संज्ञेय मामले दर्ज हैं ।रौशन यादव की गिरफ्तारी के लिए एसपी राकेश कुमार ने सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में एक खास टीम गठित की थी जिसमें सदर एसएचओ राजमणि,बैजनाथपुर शिविर अध्यक्ष संजीव कुमार और एसआई दरवेश कुमार मुख्य थे ।इस मामले में एसआई दरवेश कुमार की भूमिका सबसे अहम थी ।रौशन यादव से जुड़ी हर खबर और हलचल पर उनकी पैनी नजर थी ।

क्या कहा एसपी ने

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि बीते 14 अक्टूबर को निजी कॉलेज के व्याख्याता एवं बैजनाथपुर ओपी क्षेत्र के पटेल चौक निवासी अशोक कुमार महतो की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी ।जिसमें रौशन यादव के अलावे तीन अन्य अपराधी शामिल थे ।जिनकी पहचान हो चुकी है ।जिनकी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी ।हांलांकि इस हत्या में शामिल एक अपराधी विकास यादव की गिरफ्तारी बीते रविवार को की जा चुकी है ।विकास यादव को पहले ही जेल भेजा जा चुका है ।साथ ही एक अन्य अपराधी भी उक्त कांड में संलिप्त था,जो घटनास्थल से डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर पर खड़ा था एवं पुलिस की रेकी कर रहा था । घटना के कारण में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जमीन विवाद को लेकर रौशन यादव को अशोक कुमार महतो की हत्या की सुपारी दी गई थी ।पैसे लेकर रौशन यादव ने अशोक महतो की गोली मार कर हत्या कर दी । अन्य लोगों को भी चिन्हित किया जा रहा है ।

बहुचर्चित करण त्रिवेदी उर्फ करण टाईगर की हत्या का भी है आरोपी

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि रौशन यादव बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र के विघापतिनगर में हुए करण टाईगर हत्या में भी आरोपी रहा है ।अभी उसे अशोक महतो हत्या मामले में जेल भेजा जा रहा है ।बाद में करण टाईगर हत्या मामले में रिमांड पर लेकर उससे पुछताछ की जाएगी ।इसके अलावे अन्य हत्या को लेकर भी उससे पूरी जानकारी ली जाएगी ।बताना बेहद जरूरी है कि करण टाईगर,जेल में बन्द पूर्व सांसद आनंद मोहन के संगठन फेंड्स ऑफ आनंद का सक्रिय सदस्य था और पूर्व सांसद से उसकी काफी निकटता थी ।उसकी हत्या के बाद जिला मुख्यालय से लेकर जिले के विभिन्य हिस्सों में उग्र आंदोलन भी हुए थे ।रौशन यादव की गिरफ्तारी से कई अन्य हत्या के मामलों पर से भी पर्दा उठने की संभावना है ।वाकई बीते एक सप्ताह के भीतर पुलिस ने भरत यादव,बिट्टू यादव,सनोज यादव, छोटेलाल यादव और सम्राट यादव,यानि 6 दुर्दांत अपराधियों को दबोचकर,वर्दी की असली हनक दिखाई है ।हम खुले सफे से यह कहने को विवश हो गए हैं कि वसूली वाली पुलिस ने असली पुलिसिंग कर के ना केवल अपनी शाख बचाई है बल्कि जनता की नजरों में रीयल हीरो बनकर भी उभरी है ।एसपी राकेश कुमार को विशेष रूप से हौसला आफजाई के साथ उनकी मर्दानगी को सैल्यूट है ।साथ ही उनकी पूरी टीम को पीठ थपथपाने का यह असली समय है ।

पीटीएन न्यूज मीडिया ग्रुप के मैनेजिंग एडिटर मुकेश कुमार सिंह की खास रिपोर्ट

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.