जमुई: अपहरण का आवेदन लेने से थाना प्रभारी ने किया इनकार,परिजन को न्याय की जगह मिली दुत्कार
सिटी पोस्ट लाइव – इंसाफ की गुहार लगाने के लिए थाने गए पीड़ित परिवार को पुलिस ने कारवाई करने की जगह उसे भगा दिया । न्याय की आस लिए पीड़ित परिवार को इंसाफ की पहली सीढ़ी पर ही दम तोड़ती नजर आ रही है। मामला जमुई सदर थाना क्षेत्र के मंझवे गांव निवासी मनीष कुमार पिता राज किशोर चौरसिया के द्वारा अपहरण किए जाने का आवेदन को लेकर है|थाने में जाने के बाद सदर थाना प्रभारी के द्वारा आवेदन को बनावटी बताते हुए नहीं लिया गया एवं दुत्कार करते हुए थाने से बाहर कर दिया गया। दो दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पीड़ित का सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।
अपहरण मुक्त 17वर्षीय मेट्रिक पास मनीष कुमार के अनुसार घर मे शादी के लिए लखीसराय से पैसा लेकर आने के दौरान मंझवे मोड़ पर बोलेरो में सवार तीन युवक के द्वारा अपहरण कर लिया गया तथा गाड़ी के अंदर मुँह पर गमछा बांधकर जमकर मारपीट करते हुए ले जाने लगे | मारपीट करने के दौरान लखीसराय अशोक धाम बाय पास पुल के पास अचानक गेट खुल जाने के कारण मैं गिर गया जबकि गाड़ी में सवार सभी चलते रहे।गाड़ी के अंदर सवार सभी मुंह मे कपड़ा लपेटे हुए थे जिनमें एक रंजीत चौरसिया को पहचान लिए थे। गाड़ी से गिरने के बाद वहां से भाग कर किसी तरह से जान बचाकर अपने परिवार को सूचित किया।
अपहृत मनीष के पिता राजकिशोर चौरसिया के अनुसार ग्रामीण के सहयोग से मनीष को लेकर आदर्श थाना जमुई ले गए जहां सदर थाना प्रभारी ने अपहरण लूटपाट व मारपीट से संबंधित आवेदन को बिना जांच किये बनावटी बताते हुए लेने से साफ इंकार कर दिया फिर दूसरे दिन इंसाफ की आस में घंटों थाने में बैठे रहे लेकिन आवेदन नहीं लिया गया। कहीं भी कोई सुनने वाला नहीं है सदर अस्पताल में इलाज कराया गया जहां से रिपोर्ट की आस लगाए बैठे हैं। अस्पताल के द्वारा कहा गया कि जब तक थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं हो जाती है उन्हें इलाज की जांच से संबंधित रिपोर्ट नहीं दी जाएगी ।
पीड़ित परिवार के अनुसार बीते दस दिन पहले मंझवे गांव अपने मौसा-मौसी गणेश चौरसिया और सरस्वती देवी के घर रंजीत चौरसिया आया हुआ था जिससे घरेलू विवाद होने पर बड़ी सजा देने की धमकी दिया था।रंजीत चौरसिया दुर्दांत अपराधी है जो कई बार जेल जा चुका है।अभी भी घर पर चढ़कर केश नहीं करने की धमकी दे रहा है वहीं पुलिस प्राथमिकी नहीं दर्ज कर रही है ऐसे हालत में परिवार की सुरक्षा एवं जानमाल पर खतरा बना हुआ है इसके लिए जाएं तो कहां जाएं।
जमुई से अभिषेक कुमार निराला
Comments are closed.