लड़की का भाई पूछता रहा क्यों तोड़ रहे हैं शादी, लेकिन दहेज़ लोभियों ने उसे फोन पर दे दी जान से मारने और उठा लेने की धमकी. मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड है ऑडियो लेकिन एसपी मांग रहे और सबूत .
सिटीपोस्टलाईव : एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बाल-विवाह और दहेज़ प्रथा जैसी कुरूतियों के खिलाफ राज्य-व्यापी अभियान चला रहे हैं वहीं कुछ दहेज़ लोभी उनके इस नेक अभियान को पलीता लगाने में लगे हैं. इतना ही नहीं पुलिस भी दहेज़ लोभियों के मन को बढ़ाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है. ताजा मामला सीएम नीतीश के राजनीतिक क्षेत्र नालंदा की है जहां दहेज़ लोभियों ने पहले शादी की बात कर सगाई की. जब लगा कि दहेज़ कम मिलेगा और दूसरी जगह ज्यादा तो सगाई तोड़ दूसरी जगह शादी ठीक कर दी.ये सारे लड़की केपरिजन लगा रहे हैं .
खबर के अनुसार नालन्दा जिले के परवलपुर थाना के मई गावं के अरुण कुमार की ग्रेजुएट बिटिया रानी शिल्पी कुमारी की सगाई 6 फ़रवरी 2017 में ही हरनौत थाना क्षेत्र के निवासी, फरीदाबाद में कार्यरत बैंक मेनेजर अश्वनी कुमार के साथ हो गई थी. उनलोगों ने बड़े धूम-धाम से लड़के की सगाई अपनी बेटी से की. पूरा परिवार शामिल हुआ था. पहले तो लड़के ने सगाई तक खूब खुशियां मनाई लेकिन बाद में 20 लाख दहेज़ की मांग को लेकर शादी की तारीख टालता गया. अब उसने दूसरी शादी तय कर ली है और आज ही वह शादी रचाने भी जा रहा है.
इस बात की जब भनक लड़की वालों को लगी तो उन्होंने लड़के वालों से बात की. शिल्पी के भाई प्रिंस कुमार के लाख मनाने पर भी लड़के वाले नहीं माने, कई बहानों के साथ बस कहना था कि शादी नहीं हो सकती, हमारा तुमसे कोई रिश्ता नहीं. गाली-गलौज के साथ साथ हत्या और उठाने की भी बात लड़के के चाचा ने कर दी.
लड़की के पिता अरुण कुमार ने बताया कि जब दूसरी शादी करने की तैयारी की खबर मिली तो उन्होंने एसपी से मुलाक़ात की. एसपी ने उन्हें महिला थाने भेज दिया. महिला थाने की प्रभारी ने शिकायत दर्ज कर लडके को नोटिस भी भेज दिया लेकिन आगे कोई कारवाई नहीं हुई. अब महिला थाना प्रभारी प्रभा सिन्हा कह रही हैं कि वो ये शादी नहीं रोक सकतीं. इस मामले में एसपी ने बोला कि हमने पहले महिला थाना भेजा था, उसके बाद परवलपुर थाना केश दर्ज हो गया है. अनुसंधान किया जा रहा है. लेकिन हम बिना कोई सबूत के किसी की शादी नहीं रुकवा सकते हैं. लड़की वालों ने न दहेज लेने का न मांगने का कोई वीडियो या ऑडियो क्लिप दिया है. ऐसे में हम जबरन किसी की शादी को कैसे रुकवा सकते हैं. एसपी ने कहा कि किसी पर भी आरोप लगने के बाद उसे जेल नहीं भेज देते हैं. मामला दर्ज हो गया है अनुसंधान चल रहा है. पुलिस उसी प्रस्थिति में शादी रुकवा सकती है जब नाबालिग का मामला हो या दहेज मांगने का सबूत हो.शिल्पी के भाई प्रिंस कुमार ने बताया कि अबतक दहेज़ में 5 लाख रुपये और लाखों के आभूषण दिए जा चुके हैं. अभी भी बैंक मेनेजर 20 लाख की मांग पर टिका हुआ था और अब तो वह दूसरी शादी करने भी जा रहा है. सारे दरवाजे बंद होने के बाद दुखी बिटिया ने अब मुख्यमंत्री से सिटीपोस्ट के जरिये इस शादी को रोकने की अपील की है. यदि अब भी पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं करती है तो साफ़ हो जायेगा कि सीएम नीतीश द्वारा चलाये जा रहे दहेजबंदी अभियान पर पुलिस पलीता लगाने में जुटी हुई है. पुलिस के इस रवैये से सीएम का अभियान धूमिल प्रतीत होता है.
https://archive.citypostlive.com/dowry-citypostlive-com/
Comments are closed.