City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जारी है गौ हत्या

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद जारी है गौ हत्या

सिटी पोस्ट लाइव, पाकुड़ : गुरुवार की देर रात संतुलन खोकर पलटी पिकअप वैन से भारी मात्रा में सड़क पर बिखरे प्रतिबंधित पशुओं के चमड़े साबित करते हैं कि पुलिस की लाख कोशिश के बावजूद जिले में गौ हत्या व गौ मांस का करोबार जारी है । गुरूवार की देर रात हिरणपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर मोड़ के पास तेज गति से जा रही पिकअप वैन जेएच O4/9895 असंतुलित होकर बीच सड़क पर पलट गयी थी । वैन के पलटते ही उसमें लदे प्रतिबंधित पशुओं के तकरीबन 60 से भी ज्यादा चमड़े सड़क पर बिखर गए । हालाँकि मौके से वैन चालक वगैरह भाग निकलने में सफल रहे । सूचना मिलते ही हिरणपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वैन सहित चमड़ों को जप्त कर लिया । साथ ही उसने वैन के मालिक, चालक व अज्ञात के खिलाफ थाना कांड संख्या 87/18के आधार पर भादवि की धारा 279,337 तथा झारखंड गोवंशीय पशु बध प्रतिबंध अधिनियम 2005 की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया है । वह आगे की कार्रवाई कर रही है । जानकारी के मुताबिक जप्त पिकअप वैन हिरणपुर के ही एक व्यक्ति की है । जिसे उसने कुछ माह पूर्व वहीं के किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है । लेकिन कुछ तकनीकी कारणों से अब तक नामांतरण नहीं हो सका है । जानकारी के मुताबिक हिरणपुर व आसपास के सुदूरवर्ती इलाकों में आज भी बड़ी मात्रा में गायों का बध व गो मांस का करोबार जारी है । पिछले कुछ माह पूर्व पुलिस ने पाकुड़ सदर प्रखंड के अलावा लिटीपाड़ा प्रखंड क्षेत्र से गो मांस के अवैध करोबार के आरोप में दर्जन भर से अधिक लोगों को रंगे हाथ पकड़कर जेल भेजा है । नतीजतन कमी आने के बावजूद यह धंधा बंद नहीं हो पाया है। हिरणपुर व पाकुड़ प्रखंड साहिबगंज जिले के साथ ही पश्चिम बंगाल की सीमा पर अवस्थित हैं । जहाँ बड़े पैमाने पर गो मांस का करोबार चलता है । एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने बताया कि हमने जप्त प्रतिबंधित पशुओं के चमड़े को जांच के लिए भेज दिया है । रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी । फिलहाल हम वाहन के चालक, मालिक वगैरह के बावत छानबीन में लगे हुए हैं ।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

- Sponsored -

Comments are closed.