सिटी पोस्ट लाइव, गाजियाबाद: राजधानी दिल्ली से लगे गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर शनिवार सुबह उस वक्त भारी अफरा तफरी मच गई, जब दिल्ली- लखनऊ शताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन की पार्सल बोगी में भीषण आग लग गई। आनन-फानन में इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को काबू में किया। लेकिन, तबतक पार्सल बोगी जलकर खाक हो गई। ट्रेन के सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है।
Read Also
फायर ब्रिगेड अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि सूचना मिलने पर करीब आधा दर्जन गाड़ियां रेलवे स्टेशन पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका । उन्होंने बताया कि आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और ट्रेन को आगे भेजा जा रहा है। उत्तर रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह 8.20 बजे पार्सल बोगी अलग कर ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया गया है।
Comments are closed.