रामगढ़ में चलती कार में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, जलकर खाक
Read Also
सिटी पोस्ट लाइव, रामगढ़: रामगढ़ जिले में रविवार सुबह एक चलती कार में अचानक आग लग गई। इस भीषण आग में पूरी कार जलकर खाक हो गई। हादसे के दौरान कार मालिक कार छोड़ फरार हो गया। घटना की सूचना यात्रियों ने बरकाकाना ओपी पुलिस को दी। यह हादसा रामगढ़-बरकाकाना मुख्य मार्ग पर जोड़ा तालाब के पास हुआ। बरकाकाना ओपी प्रभारी हरि नारायण साह ने बताया कि सुबह 4:00 बजे अचानक एक कार में आग लगने की सूचना पुलिस को मिली। तत्काल जोड़ा तालाब के पास दमकल को बुलाया गया और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से खाक हो गई। उसके नंबर प्लेट के कोई भी डिजिट स्पष्ट नहीं हैं। इस वजह से कार के मालिक का नाम और पता नहीं मिल सका है। हालांकि पुलिस ने सभी थानों को कार की फोटो भेजी है। आसपास के ग्रामीणों से भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस को संदेह है कि शायद कोई शराब के नशे में वहां से गुजर रहा होगा और अचानक शार्ट सर्किट से कार में आग लग गई। कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई है इसलिए कोई व्यक्ति अभीतक सामने भी नहीं आया है।
Comments are closed.