सिटी पोस्ट लाइव : कर्ज से बचने के लिए कारोबारी ने रची खुद की ही अपहरण की साजिश.आज कल जमाना इतना हाई-टेक हो गया है कि लोग खुद को सुरक्षित रखने के लिए कुछ भी कर सकते हैं. खुद ही अपना अपहरण भी करा सकते हैं, अब चाहे उस से परिवार वालों को परेशानी ही क्यों ना हो. ऐसा आपने फिल्मो में तो बहुत देखा होगा लेकिन यह कोई फिल्म की कहानी नहीं है बल्कि यह घटना सच में घटित हुई है. भोजपुर के एक कारोबारी ने क़र्ज़ से बचने के लिए खुद की ही अपहरण की साजिश रच डाली.
कर्ज से बचने के लिए कारोबारी ने रची खुद की ही अपहरण की साजिशघटना भोजपुर के पीरो बाजार की है जहाँ व्यवसायी मनोज कुमार गुप्ता किसानों के कर्ज़ से परेशान होकर खुद के अपहरण का नाटक रचा. ख़बरों के मुताबिक़ मनोज गुप्ता के बेटे रोहित ने पीरो थाना में अपने पिता के अपहरण की आशंका जाहिर करते हुए केस दर्ज करायी थी.
प्रथिमिकी दर्ज होने के बाद भोजपुर एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पीरो थानाध्यक्ष जनमेजय राय, तरारी थानाध्यक्ष शशिकांत, नारायणपुर थानाध्यक्ष सुदेह कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाकर इस मामले पर कार्यवायी करने का निर्देश दिया.पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस और सीडीआर रिपोर्ट की मदद से चार दिन के भीतर ही आईजीएमएस पटना से व्यवसायी बरामद कर लिया जिसके बाद इस नाटकीय अपहरण का राज खुला.
यह भी पढ़ें :लालू यादव का मुंबई में ईलाज शुरू,स्ट्रेस से है जान को खतरा
Comments are closed.