छात्र हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित जेल भेजे गए
सिटी पोस्ट लाइव, गुमला: पुलिस ने गुमला के संत पात्रिक स्कूल के 9वीं कक्षा के छात्र छोटू साहू हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपित सोनू सोनी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। मामले में एक नाबालिग को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है। एसडीपीओ नागेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि हत्याकांड को उसके दोस्तों ने ही अंजाम दिया था। इस मामले में चार लोग शामिल थे। इसमें से सोनू सोनी व एक नाबालिग को पुलिस ने न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि लव नायक और एक अन्य अज्ञात पुलिस गिरफ्त से बाहर है। एसडीपीओ ने बताया कि छोटू सात सितंबर की रात अपने चार दोस्तों के साथ बैठकर वृंदा जाने वाले मार्ग में एक निर्माणाधीन घर पर खाना-पीना कर रहा था। शराब की नशे में उसके दोस्तों ने छोटू से उसकी नई पल्सर बाइक मांगी। बाइक देने से इनकार करने पर आपस में विवाद बढ़ गया। इसके बाद दोस्तों ने पास में रखे पत्थर से छोटू के चेहरे को कूचकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसकी बाइक, सिम व मोबाइल लेकर मौके पर से फरार हो गए। घटना के तीसरे दिन छोटू का शव वृंदा जाने वाले मार्ग से बरामद किया गया था। परिजनों ने कपड़े के आधार पर शव की शिनाख्त की थी। एसडीपीओ ने बताया कि तीसरा आरोपी जोराग निवासी लव नायक मुंबई भाग गया है। जबकि चौथे की शिनाख्त लव के पकड़ में आने के बाद ही संभव है। सोनू सोनी जोराग का रहने वाला है, जो वर्तमान में तिर्रा पेट्रोल पंप के पास रहता है और सिलम में चाउमीन की दुकान चलाता है। इसके अलावा नाबालिग आरोपी का भी सिलम में ही चाय का स्टॉल है।सात सितंबर को दोपहर में छोटू स्कूल से घर लौटा था। इसके बाद उसके दोस्त करौंदी के राहुल साहू ने उसे फोन कर तिर्रा के स्कूल में आयोजित शिक्षक दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुलाया था। इसके बाद छोटू अपनी पल्सर बाइक पर निकला और तब से लापता था। 9 सितंबर को परिजनों ने थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद दस सितंबर को वृंदा जाने वाले मार्ग से छोटू का शव बरामद किया गया था। शव बरामदगी के बाद मृतक के पिता दिनेश साहू ने राहुल के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
Comments are closed.