City Post Live
NEWS 24x7

रांची पुलिस ने किया हत्या के तीन और लूटपाट के एक मामले का खुलासा

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

रांची पुलिस ने किया हत्या के तीन और लूटपाट के एक मामले का खुलासा

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची पुलिस ने तीन हत्याकांड और लूटपाट के एक मामले का खुलासा किया है और इस सिलसिले में दस अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपराधियों के पास से हथियार सहित अन्य सामान बरामद किया है। रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस में यह जानकारी दी। एसएसपी ने बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र के आर्मी कैंट चटकपुर मोड के पास तीन जुलाई की रात को मुर्गी व्यवसायी करनदेव महतो को अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया था। इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी थी। इसके अलावा 19 जुलाई को रिंग रोड नामकुम (खरसीदाग) में आकाश सिंह की हत्या कर दी गयी थी। इन दोनों हत्याकांड का खुलासा पुलिस ने कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों मामलों में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में नामकुम के संजय नायक, खूंटी के जगरनाथ उरांव उर्फ रूखी, जोसेफ पुर्ति, समराय पुर्ति और नामकुम का ही सिलास टोप्पो शामिल हैं। गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से एक देशी कट‌्टा, 315 बोर का दो खोखा, दो मोटरसाइकिल जेएच 02एस 0453 और जेएच 01बीएफ 5654 बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि पांच अपराधियों ने इन दो हत्याकांड मामलों में अपनी संल्पितता स्वीकार किया है। एसएसपी ने बताया कि पिठोरिया थाना क्षेत्र के जगुआरी मसना के पास से पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया था। अनुसंधान के क्रम में पता चला कि उक्त मृतक का नाम मो शकील है और वह ओरमांझी थाना क्षेत्र का रहने वाला था। इस मामले में अनुसंधान किया गया, तो इरबा के मो अबदुल्ला शाह का नाम सामने आया। उन्होंने बताया कि इस आधार पर पुलिस ने मो अबदुल्ला को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने बताया कि आपसी रंजिश के कारण उसने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर मो शकील की हत्या की थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इसके पास से एक टूटा हुआ मोबाइल बरामद किया है। एसएसपी ने बताया कि नरकोपी थाना क्षेत्र के पीपरटोली में एक बोलेरो पिकअप संख्या जेएच 01सीके 2187 में 23 जुलाई को अज्ञात अपराधियों ने लूटपाट की थी। इस मामले के अनुसंधान के लिए बेड़ो डीएसपी संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। अनुसंधान के क्रम में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधियों में जैनुल अंसारी, एनुल अंसारी, ऋषि महली और आबिद अंसारी शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने इनके पास से लूटपाट किये गये बोलेरो को भी जब्त कर लिया है।

-sponsored-

- Sponsored -

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.