ठेकेदार की लापरवाही से हाईटेंशन तार की चपेट में आकर दो मजदूर मरे, तीन जख्मी
सिटी पोस्ट लाइव, रांची: झारखंड के सिमडेंगा जिला के जलडेगा प्रखंड के तुरूपडेगा गांव में रविवार को हाईटेंशन तार की चपेट में आने से दो मजदूरों की मौत हो गई तथा तीन जख्मी हो गए। आनन-फानन में घायलों को सिमडेगा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतकों की पहचान संजय बागे (18) और राधे बड़ाइक राम (20) के रूप में की गई तथा घायलों में गोविंद महतो (20), नितेश कुमार (26) और गांधी लोहरा (18) शामिल हैं। घटना के बाद से गांव में कंपनी एवं ठेकेदार के प्रति लोगों में काफी आक्रोश है। मृतक के परिजनों ने मुआवजे की मांग की है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता प्रियंकर पांडे ने बताया कि ठेकेदार ने शटडाउन नहीं लिया था। अगर शटडाउन लिया जाता तो उक्त तार में बिजली प्रवाहित नहीं होती। यह पूरी तरह ठेकेदार की लापरवाही का परिणाम है। जानकारी के अनुसार श्री गोपी कृष्णा प्राइवेट इंफ्रा लिमिटेड को गांव में विद्युतीकरण का काम मिला हुआ है। श्री गोपी कृष्णा प्राइवेट इंफ्रा लिमिटेड ने एमटीएस को पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर काम दे रखा है। रविवार सुबह करीब 8.30 बजे एमटीएस के मजदूर तुरुपडेगा गांव में बिजली के खंभे लगा रहे थे। जिस जगह मजदूर नये बिजली के खंभे लगा रहे थे, उसके ऊपर 11 हजार वोल्ट बिजली का तार था। जैसे ही मजदूरों ने बिजली का नया खंभा खड़ा किया, हाईटेंशन तार खंभे से सट गया और मजदूरों को करंट का जोरदार झटका लगा। इस हादसे में 5 मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अन्य मजदूरों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोलेबिरा पहुंचाया गया, लेकिन संजय बागे और राधे बड़ाइक की रास्ते में ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल गोविंद महतो, नितेश कुमार और गांधी लोहरा का प्राथमिक इलाज करके चिकित्सकों ने बेहतर इलाज करने के लिए सदर हॉस्पिटल सिमडेगा भेज दिया गया है।
Comments are closed.