निजी कंपनी के कर्मचारी की मौत, विरोध में ग्रामीणों ने जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोका
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: धनबाद-गया सीआईसी सेक्शन पर पारसनाथ स्टेशन के समीप मंगलवार की देर शाम निजी कंपनी के एक कर्मचारी की मौत हो गई थी। उसकी पहचान रामाकुंडा निवासी गोकुल महतो के पुत्र बीरबल महतो के रूप में हुई। उनकी उम्र 35 वर्ष थी। मुआवजे की मांग को लेकर बुधवार को तोपचांची थाना क्षेत्र के रामाकुंडा गांव ग्रामीणों ने गोमो स्टेशन पर पहुंचकर रेलवे लाइन पर धरना दे दिया और जनशताब्दी एक्सप्रेस को रोक दिया। जानकारी मिलते ही डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो ने मुआवजा को लेकर आरपीएफ पोस्ट में वार्ता की और ग्रामीणों को समझा-बुझाकर जाम समाप्त करवाया। वार्ता में मुख्य रूप से डुमरी विधायक जगन्नाथ महतो, रेलवे के पीडब्ल्यूआई विभाग के शैलेंद्र कुमार, जगदीश चौधरी, मुखिया परशुराम महतो, झामुमो नेता अलाउद्दीन अंसारी व ग्रामीण शामिल थे। वार्ता के दौरान ठेकेदार की मौजूद नहीं रहने से ग्रामीण काफी आक्रोशित थे।
Comments are closed.