इलाज के दौरान बच्चे की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
सिटी पोस्ट लाइव, धनबाद: सरायढेला थाना अंतर्गत सहयोगीनगर स्थित डॉ. नित्यानंद के बालाजी चिल्ड्रेन अस्पताल में इलाज के दौरान शुक्रवार को सात माह के बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। हंगामे की सूचना पाकर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने किसी तरह बच्चे के परिजनों को समझा-बुझाकर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड की देखरेख में पीएमसीएच में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। बच्चे की मौत का कारण ऑक्सीजन का सही मात्रा में नहीं मिल पाना बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गोविंदपुर थाना क्षेत्र निवासी अधिवक्ता दीनबंधु मंडल ने अपने सात माह के पुत्र को सर्दी-खांसी होने पर गुरुवार देर रात अस्पताल में भर्ती कराया था। परिजनों का कहना है कि डॉ. नित्यानंद ने बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया और सुबह तक ठीक हो जाने का आश्वासन दिया। इसी बीच एनआईसीयू में कई दफा ऑक्सीजन ठीक से नहीं चलने की शिकायत नर्स से की गई। लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया गया और बच्चे की मौत हो गयी।
Comments are closed.