City Post Live
NEWS 24x7

दोस्त ने कारोबार के नाम पर 60-70 लाख का लगाया चूना

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

दोस्त ने कारोबार के नाम पर 60-70 लाख का लगाया चूना

सिटी पोस्ट लाइव, रांची: रांची के अरगोड़ा में एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के नाम पर 60-70 लाख रुपये का चूना लगाया है। इस संबंध में अरगोड़ा थाना में शनिवार को एक मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अरगोड़ा हाउंसिग कॉलोनी निवासी विक्की कुमार को उसके करीबी दोस्त पवन कुमार बड़ाईक, नीतीश कुमार सिन्हा ने उसे कारोबार के नाम पर अमित कुमार से मिलाया। अमित ने कहा कि उसका कोल ट्रांसपोर्ट का व्यवसाय है। इसके बाद उसे वहां चलाने के लिए दूसरे वेंडर से मासिक किराए पर 21 ट्रक लेकर चलाने को दिया। एक माह बीत जाने के बाद भी अमित उसे पैसे नहीं दे रहा है। इसके बाद वह सहजानंद चौक स्थित अमित कुमार के घर गया, जहां अमित कुमार के पिता अरुण कुमार चंद्रवंशी से उसकी बात हुई उन्हें उसने सारी बात की जानकारी दी। अरुण कुमार ने अमित कुमार के सभी पार्टनर को बुलाया तथा अमित कुमार से फोन पर बात करके आश्वासन दिया कि पूरा किराया आपको मिल जाएगा। जब दोबारा विक्की पैसे के लिए अमित के घर गया, तो पता चला कि उसके फैमिली वाले मकान खाली करके हमीदगंज अपने पुश्तैनी घर चले गए हैं। पैसे वापस नहीं मिलने पर विक्की ने सभी ट्रक को वापस बुलवा लिया लेकिन छह ट्रक को अमित ने अपने कब्जे में कर लिया। उन छह ट्रक से अमित कुमार, आदेश कुमार और रणवीर सिंह अपना ड्राइवर बैठाकर कोयला चोरी कर मगध कोल माइन्स और आम्रपाली माइन्स में बेच रहा है। ट्रकों का भाड़ा मांगने पर अमित विक्की को जान से मारने की धमकी देने लगा जिसकी रिकॉर्डिंग भी उसके पास है। प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। थानेदार वेंकटेश कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है, दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

- Sponsored -

-sponsored-

- Sponsored -

Comments are closed.