साइबर अपराधियों ने उड़ाये 9 लाख 80 हजार रुपये
रांची: साइबर अपराधियों ने बुधवार को राजधानी रांची के लाइन टैंक रोड निवासी चंद्रकांत कुमार का चेक क्लोन कर 9 लाख 80 हजार रुपये उनके खाते से उड़ा लिये। चंद्रकांत कुमार का कहना है कि इतनी बड़ी राशि की निकासी बैंक पदाधिकारियों की मिलीभगत के बिना नहीं हो सकती है। उन्होंने इस संबंध में कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। साथ ही एसबीआई मुख्य ब्रांच के शाखा प्रबंधक को भी आवेदन दिया है। इसमें कहा गया है कि 27 नवंबर को दिन के करीब 3:42 बजे के मेरे मोबाइल पर 9 लाख 80 हजार के आरटीजीएस का मैसेज आया जो कि किसी अभिषेक कुमार पांडेय के नाम पर है। आरटीजीएस का मैसेज आने के बाद चंद्रकांत कुमार ने एसबीआई मुख्य ब्रांच के बैंक पदाधिकारियों को फोन करके बताया कि मैंने आरटीजीएस करने को लेकर चेक जारी नहीं किया है। इसे तत्काल रोक दिया जाए। एसएसपी ने बताया कि इस मामले में स्पेशल टीम का गठन कर छापेमारी की जा रही है। गैंग ऑपरेटर सहित कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
Comments are closed.