City Post Live
NEWS 24x7

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, ए.के.56 समेत अन्य सामान बरामद

-sponsored-

-sponsored-

- Sponsored -

पुलिस-नक्सलियों के बीच मुठभेड़, ए.के.56 समेत अन्य सामान बरामद
सिटी पोस्ट लाइव : लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के  हड़गड़ा जंगल में आज पुलिस और पीएलएफआई नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। करीब एक घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद इलाके में चलाये गये सर्च ऑपरेषन में एक ए.के. छप्पन राइफल समेत अन्य सामान बरामद किये गये। लेकिन जंगल का लाभ उठाकर नक्सली भागने में सफल रहे। लातेहार जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के बरवाटोली पंचायत के सुदूरवर्ती हङगङा जंगल में शुक्रवार को पुलिस और नक्सली संगठन पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के हथियारबंद दस्तेबीच एक घंटे तक जमकर मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद इलाके को सीआरपीएफ व जिला पुलिस ने पूरी तरह शील करके करीब चार घंटे तक इलाके में संघन सर्च ऑपरेशन चलाया । जिसमें एक एके-56 हथियार, एक बाइक, एक पिट्ठू व तिरपाल बरामद किया गया।उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर उग्रवादी भागने में सफल रहे। बताया जा रहा है कि बीते तीन दिनों से पीएलएफआई के उग्रवादी गांव में विचरण कर रही थे। जिसकी सूचना एसपी प्रशांत आनंद को मिली।एसपी ने टीम गठित कर छापामारी का निर्देश दिया। एसडीपीओ अनुज उरांव व सीआरपीएफ 133ई बटालियन के सहायक कमांडेट रवि शंकर सिंह  के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया। जैसे ही पुलिस उक्त गांव पहुंची पूर्व से घात लगाये उग्रवादियों ने पुलिस गोलीबारी आरंभ कर दी। जिसके बाद  जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई आरंभ की। जिसके बाद पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी जंगल का लाभ उठाकर भागने में कामयाब रहे। जानकारी देते हुए एसडीपीओ अनुज उरांव ने बताया कि योजनाबद्ध तरिके से उग्रवादी गांव पहुंचे थे। जिसकी सटीक सूचना पर कार्रवाई की गई है। फिलहाल जब्त समानों की तफ्तीश व उग्रवादियों को चिन्हित करने का प्रयास जारी है। गांव में मुठभेड़ के बाद ग्रामीणों के बीच दहशत व्याप्त है। लोग घर छोड़ निकल भागे है। एसडीपओ ने मुठभेड़ में शामिल उग्रवादियों के दस्ते का इलाके में दशहत पैदा कर लेवी वसूलना था। पुलिस ने उग्रवादियों को मुंहतोड़ जवाब दिया  है।पुलिस उनके मंसूबे को कभी कामयाब नहीं होने देगी।गौरतलब हो कि गुुरुवार को भी इसी थाना क्षेत्र के जरमा जंगल में जेजेएमपी उग्रवादियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुुई थी।थाना क्षेत्र में बढ़ते उग्रवादियों की गतिविधि के बाद ग्रामीणों की दहशत व्याप्त है।एसपी प्रशांत आनंद ने इसकी पुष्टि करते हुए वा थाना क्षेत्र के हङगङा जंगल में पीएलएफआई के उग्रवादियों के साथ मुठभेड़ हुई है।पुलिस ने उन्हें माकूल जवाब दिया है।उग्रवादियों व नक्सलियों के सारे नापाक इरादों को विफल करने के लिए पुलिस हमेशा तैयार है

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.