सिटी पोस्ट लाइव : बिहार सहित 14 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी,अगले 24 घंटों के लिए अलर्ट जारी. बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दी है, जिस से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है. वहीँ मौसम विभाग ने बिहार, गोवा, कर्नाटक, गुजरात, और पश्चिम बंगाल सहित 14 राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने इन इलाकों में आगामी छह जुलाई तक मानसून की सक्रियता के चलते मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में मंगलवार को दिन भर बादल छाये रहने के बीच कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गयी है, जिस से उमस भरी गर्मी बरकरार है. मौसम विभाग ने राजधानी में बुधवार को भी बादल छाये रहने के साथ कुछ इलाकों में हल्की से तेज बारिश होने की संभावना जतायी है. वही हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों में पिछले कुछ दिनों में लगातार भारी बारिश हो रही है और पिछले 68 सालों में शिमला में एक दिन में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि -“मंगलवार को शिमला में पिछले 24 घंटों के दौरान 118.6 मिलीमीटर बारिश हुई है. उन्होंने कहा कि – “इससे पहले शिमला में सबसे अधिक बारिश 15 अप्रैल 2005 को हुई थी, जो 108.4 मिलीमीटर दर्ज की गई थी.”
यह भी पढ़ें – अमरनाथ यात्रा के दौरान हुई भूस्खलन से पांच लोगों की हुई मौत
Comments are closed.