यह पारिवारिक फिल्म कपिल वर्मा द्वारा निर्देशित की जा रही है, और डिजिटल प्लेटफॉर्म रॉयल स्टैग बैरल सलेक्ट लार्ज शॉर्ट फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत है. वर्मा ने इस फिल्म के प्रस्ताव को तुरंत स्वीकार करने के लिए तापसी को धन्यवाद दिया. इन दिनों वह 29 जून को फिल्म ‘सूरमा’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं. उनके पास तीन अन्य फिल्में ‘तड़का’, ‘मुल्क’ और ‘मनमर्जियां’ भी हैं. आपको बता दे कि ‘नीतिशास्त्र’ 27 जून, 2018′ को रिलीज होगी.
यह भी पढ़ें – पेटीएम का नया फीचर “इंबॉक्स” हुआ लांच,अब देखिये लाइव मैच और न्यूज़