कुश्ती में भारत के हाथ सिल्वर के बाद एक गोल्ड आया है। राहुल अवारे ने 57 किलोग्राम फ्रीस्टाइल वर्ग में गोल्ड जीता है। अवारे ने कनाडा के पहलवान को 15-7 से हराकर गोल्ड पर कब्जा किया। अभी सुशील कुमार का मुकाबला बचा हुआ है। उम्मीद है कि सुशील भी गोल्ड पर निशाना लगाएंगे। इससे पहले कुश्ती में ही बबीता फोगाट ने सिल्वर पर कब्जा किया है।
Comments are closed.