नहीं दिखा कहीं चांद, जामा मस्जिद के शाह बुखारी का एलान
16 जून को भारत में ईद मनाने का एलान
सिटी पोस्ट लाईव :सबको बेसब्री से ईद के चाँद का इंतज़ार था. ईद के चाँद देखने के लिए लोग शाम से ही नजरें आसमान पर टिकाए हुए थे.लोग मुस्लिम एदारों के दफ्तरों में फोन कर भी चांद देखे जाने के बारे में जानकारी लेते रहे.लेकिन गुरुवार को जब ईद का चाँद कहीं नहीं दिखा तो दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने 16 जून को भारत में ईद मनाने का एलान कर दिया. मुकद्दस माह रमजान के आज आखिरी शुक्रवार को अलविदा की विशेष नमाज अदा की जाएगी. अलविदा की नमाज को लेकर जहां मस्जिदों में साफ सफाई की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं जिला प्रशासन ने भी व्यवस्था दुरुस्त करने के साथ सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैदी बढ़ा दी है. गुरुवार को पटना में पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इसके साथ ही लोगों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
भारत में इस बार रमजान की शुरुआत को लेकर मुस्लिम समाज बंटा हुआ नजर आया और उनमें से कुछ ने 17 मई को तो बाकी ने 18 मई को पहला रोजा रखा. आमतौर पर सऊदी अरब में चांद दिखायी देने के एक दिन बाद भारत में चांद का दीदार होता है, मगर इस बार 16 मई को अरब के साथ-साथ यहां भी चांद दिखने की भविष्यवाणी की गई है.
अरब से जुड़ी इस पुरानी परंपरा पर अटूट विश्वास रखने वाले मुसलमानों ने 17 के बजाय 18 मई को पहला रोजा रखा. रमजान में 29 या 30 रोजे होते हैं. इनकी संख्या ईद का चांद दिखने से तय होती है. 18 मई को रोजे की शुरुआत करने वालों के 28 रोजे ही होंगे और उनका एक रोजा छूट जाएगा. वह रोजा ईद के दिन नहीं रखा जा सकेगा, क्योंकि ईद के दिन का रोजा हराम माना जाता है.
यहीं कहानी ‘अलविदा’ जुमे की नमाज की भी है. जहां ज्यादातर मस्जिदों में आठ जून को यह नमाज अदा की गयी, वहीं कुछ मस्जिदों में ऐसा नहीं हुआ. देश में 14 जून को ईद का चांद नजर नहीं आया इसलिए अब ईद 16 जून को मनाई जाएगी.राजधानी पटना समेत देश के किसी हिस्से से ईद के चाँद देखे जाने की खबर नही आई तब फुलवारी शरीफ के प्रसिद्ध खानकाह ए मुजिबिया के प्रबंधक मौलाना मिन्हाजुद्दीन मुजीबी और इमारत शरिया के काजी ए शरीयत मौलाना अब्दुल जलील कासमी ने 16 जून शनिवार को ईद मनाये जाने का एलान कर दिया . ईद की नमाज शनिवार को अदा किया जाएगा और शुक्रवार को मुसलमान भाई इस रमजान का आखिरी रोजा रखेंगे. शुक्रवार को अलविदा की नमाज भी अदा की जाएगी.
Comments are closed.