City Post Live
NEWS 24x7

आज है आखिरी दिन GST के यह 3 रिटर्न फाइल करने का

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : कारोबारियों के लिए जीएसटीआर-3बी, जीएसटीआर-5 और जीएसटीआर-5ए भरने के लिए आज आख‍िरी दिन है| जीएसटी के तहत हर कारोबारी को रिटर्न फाइल करना होता है| जीएसटीआर-5 एनआरआई को भरना होता है, जबकि जीएसटीआर-3बी और जीएसटीआर-5 भी कारोबारियों को आज ही भरना होगा| ऐसे में अगर आपने अभी जीएसटीआर-3बी फाइल नहीं किया है, तो जल्द कर लें| इसके अलावा 1.50 करोड़ रुपए तक के टर्नओवर वाले कारोबारियों को जीएसटीआर-1 रिटर्न 30 अप्रैल तक फाइल करनी है| जीएसटीआर-3बी में कारोबारियों को अपनी खरीदारी की पूरी जानकारी देनी होती है| इसके साथ ही इस फॉर्म में 20 लाख से कम टर्नओवर वाले कारोबारियों के साथ हुए लेन-देन को लेकर भी रिवर्स चार्ज की यहां जानकारी देनी होती है| इन जानकारियों के अलावा इनपुट टैक्स क्रेडिट, अंतरराज्यीय कारोबार और गैर-पंजीकृत डीलर्स के साथ किए गए लेन-देन की भी जानकारी इसमें दर्ज करनी होती है.जीएसटीआर-5 NRI रजिस्टर्ड डीलर को भरनी होती है| ये वे लोग होते हैं, जो देश में कुछ दिनों के लिए आते हैं और कारोबार के जरिये पैसे कमाकर वापस चले जाते हैं| उन्हें भारत में किए गए अपने पूरे कारोबार की जानकारी इस फॉर्म के जरिए देनी होती है. यह फॉर्म भरने की भी आज आखिरी तारीख है| इसके अलावा जीएसटीआर-5ए भरने के लिए भी आज आखिरी दिन है|

- Sponsored -

-sponsored-

Subscribe to our newsletter
Sign up here to get the latest news, updates and special offers delivered directly to your inbox.
You can unsubscribe at any time

-sponsored-

Comments are closed.